; भारत में ओमिक्रॉन की तेज रफ्तार, हर तीन दिन में डबल हो रहे 'ओमिक्रॉन' के मामले - Namami Bharat
भारत में ओमिक्रॉन की तेज रफ्तार, हर तीन दिन में डबल हो रहे ‘ओमिक्रॉन’ के मामले

भारत में ओमिक्रॉन के मामले हर 3 दिन में डबल हो रहे हैं. अब तक इसका फैलाव देश के 12 राज्यों तक हो चुका है. तो वहीं, हर दिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन मिलने की रफ्तार भी बढ़ने लगी है. रविवार को ओमिक्रॉन के मामले 150 के पार चले गए हैं. वहीं, सोमवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन के 2 नए मामले सामने आए हैं. यहां अब तक ओमिक्रॉन के 24 संक्रमित मिल चुके हैं. महाराष्ट्र में रविवार को 6 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामले 54 हो गए हैं. वहीं, ओमिक्रॉन के साथ साथ कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की दर भी बढ़ रही है.

केंद्र और राज्य के तरफ से जारी आंकड़ों की माने तो 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक महाराष्ट्र में 54, दिल्ली में 24, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, तेलंगाना में 20, गुजरात में 15, केरल में 11, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 1-1 मामले ओमिक्रॉन के मिल चुके हैं.

ओमिक्रॉन के बढ़ने की दर केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी ज्यादा है. कई देशों में सर्दियों का दौर शुरू होते ही संक्रमण में बढ़ोतरी देखी गई है. ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन के साथ साथ कोरोना का महाविस्फोट देखने को मिल रहा है. वैक्सीनेशन के बावजूद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि इस बीच राहत की बात ये है कि ओमिक्रॉन के घातक होने के संकेत अब तक नहीं मिले हैं. जबकि डेल्टा वैरिएंट ओमिक्रॉन से अब भी ज्यादा घातक साबित हो रहा है.

संयुक्त राज्य अमेरिका की बात करें तो अब भी यहां डेल्टा वैरिएंट चिंता का कारण बना हुआ है. बता दें कि अमेरिका में दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई थी. वहीं, समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक टैली के अनुसार, अमेरिका में एक ओर घोर सर्दी का सामना कर रहा है, जिसमें पिछले महीने अस्पताल में भर्ती होने वालों में 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और मामलों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!