; नोरा फतेही भी हुईं कोरोना का शिकार, बोलीं- कोविड ने किया बुरी तरह हिट - Namami Bharat
नोरा फतेही भी हुईं कोरोना का शिकार,  बोलीं- कोविड ने किया बुरी तरह हिट

फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना का कहर छाया हुआ है. करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के ठीक होने के बाद अब नोरा फतेही को कोरोना हो गया है. नोरा के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है और बताया है कि नोरा अभी क्वारंटीन कर रही हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.  नोरा के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, ”नोरा फतेही की ओर से मैं बताना चाहता हूं कि नोरा को 28 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया है.  नोरा फतेही नियमों का पालन कर रही हैं. वह डॉक्टरों की निगरानी में क्वारनटीन हैं. साथ ही बीएमसी के साथ कोऑपरेट कर रही हैं.”  

नोरा फतेही की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके बारे में भी प्रवक्ता ने सफाई दी है. उन्होंने लिखा, ”कल से इंटरनेट पर नोरा की स्पॉटिंग की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यह पहले के एक इवेंट की तस्वीरें हैं और नोरा हाल ही में कहीं बाहर नहीं गई हैं. हम रिक्वेस्ट करते हैं कि आप सभी उन पुरानी तस्वीरों को इग्नोर करें.’

नोरा फतेही ने भी इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी दी है. वैसे बता दें कि नोरा फतेही को सिंगर गुरु रंधावा के नए गाने डांस मेरी रानी के वीडियो में देखा गया था. गाने के आने के बाद से नोरा और गुरु लगातार इसका प्रमोशन कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही दोनों इंडियाज बेस्ट डांसर और द कपिल शर्मा शो में नजर  आए थे 

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!