; कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा में आज सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5 मिनट के अंदर दो बार हिली धरती - Namami Bharat
कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा में आज सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5 मिनट के अंदर दो बार हिली धरती

कर्नाटक में सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. बेंगलुरु से करीब 70 किलोमीटर दूर सुबह दो भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक पहला झटका 2.9 तीव्रता का आया. इसके बाद दूसरा झटका 3.0 तीव्रता का आया. राहत की बात यहीं है कि अभी तक भूकंप से किसी के जानमाल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्विट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा में एक के बाद एक कर दो भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके बेंगलुरु से करीब 70 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में आये. भूकंप सुबह सात बजकर नौ मिनट पर आया.

एनसीएस ने ट्वीट करके बताया कि कर्नाटक के बेंगलुरू से करीब 70 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में आज यानी बुधवार सुबह सात बजकर 9 मिनट 36 सेकंड पर 11 किलोमीटर गहराई में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया. फिर एक अन्य ट्वीट में एनसीएस ने बताया कि कर्नाटक के बेंगलुरू से करीब 66 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में बुधवार सुबह सात बजकर 14 मिनट 32 सेकंड पर 23 किलोमीटर गहराई में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया.

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!