; दिल्ली में पानी और बिजली की कटौती को लेकर राजघाट पर भाजपा का धरना
दिल्ली में पानी और बिजली की कटौती को लेकर राजघाट पर भाजपा का धरना

नई दिल्ली । राजधानी  दिल्ली में गत चार माह से चल रहे पानी के संकट और गत दो माह से हो रही भारी बिजली कटौतियों के विरोध में दिल्ली भाजपा के निगम पार्षदों, पूर्वांचल एवं महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं नें महात्मा गाँधी के समाधि स्थल राजघाट के बाहर धरना दिया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने महात्मा गाँधी से प्रार्थना की कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुबुद्धि दें की वह आराजकता छोड़ कर संविधानिक व्यवस्थाओं का अनुपालन करते हुऐ कार्य करें दिल्ली की जनता को पूर्ण बिजली पूर्ण पानी देने की व्यवस्था करें।

धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल असंवेदनशील हैं, वह धृतराष्ट्र की तरह सिर्फ उतना देखते हैं जितना उनको सुहाता है, उन्हें अपनी पार्टी की अक्रमण्यता एवं भ्रष्टाचार नजर नहीं आते। आज दिल्ली की जनता पानी मांग रही है पर केजरीवाल अपने लिये अधिकार मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री ने एक ऐसा चश्मा पहन रखा है जिससे वह वो देखते हैं जो उनके राजनीतिक हित में होता है।शर्म की बात है जन आंदोलन की बात करने वाला मुख्यमंत्री आज स्टेडियम और ए.सी. कमरों में बैठ कर निज अधिकारों के लिये धरना दे रहे हैं।

मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली देश की राजधानी है और यह शर्मसार करता है जिस शहर में श्री मदनलाल खुराना एवं डाॅ. साहिब सिंह वर्मा के नीतिगत प्रयासों से 1997 में सम्पूर्ण दिल्ली को नल सप्लाई अथवा टैकंरों माध्यम से नियमित पानी देनी की व्यवस्था हो गई थी वहीं आज दिल्ली खासकर अंधिकृत कॉलोनी एवं झुग्गी बस्तियों की जनता बूंद बूंद पानी को तड़प रहे हैं। मनोज तिवारी ने कहा की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेशर्मी से अपने अधिकारों के लिये धरने कर रहे हैं वहीं दिल्ली में पानी के लिये हिंसा और हत्याऐं हो रही है।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने कहा केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वालों को बिजली कम्पनियों के खाते आडिट कर बिजली दरें आधी करने का वादा किया था पर तीन वर्ष बाद भी दिल्ली में बिजली दरों में एक प्रतिशत भी कटौती नही हुई है केवल वर्ग विशेष को खुश करते हुऐ पहले सबसिडी का खेल खेला और आज तो लोड सरचारज के नाम पर दिल्ली की जनता को लूट रहे हैं। लोड सरचार्ज के नाम पर 800 करोड़ का घोटाला किया है।

तिवारी ने कहा आज दिल्ली में जनता बिजली पानी के लिये हाहाकार कर रही है और केजरीवाल अपनी सत्ता के लिये पूर्ण राज्य का राग अलाप रहे हैं, बेहतर होगा केजरीवाल पहले दिल्ली को पूर्ण बिजली-पूर्ण पानी देने के लिये कार्य करें।

 

News Reporter
error: Content is protected !!