; ICICI बैंक ग्राहक ध्यान दें, नए साल में महंगा होगा ATM से पैसे निकालना - Namami Bharat
ICICI बैंक ग्राहक ध्यान दें,  नए साल में महंगा होगा ATM से पैसे निकालना

ICICI बैंक ने नए साल से एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज को बढ़ाने का फैसला लिया है. अब 1 जनवरी 2022 से एटीएम से मुफ्त निकासी सीमा के बाद पैसे निकालने पर ज्यादा चार्ज देना होगा. बैंक ने पहले से निर्धारित राशि 20 रुपए को बढ़ा कर 21 रुपए हर निकासी के लिए देने होंगे. इसका मतलब ये है कि 1 जनवरी से मुफ्त निकासी सीमा यानी तय सीमा से ज्यादा बार लेन देन करने के बाद हर लेन-देन पर 20 की जगह 21 रुपए देने होंगे. बता दें कि जून, 2021 में आरबीआई ने बैंकों को अगले साल से एटीएम के जरिए मुफ्त मासिक सीमा से अधिक बार निकासी और दूसरे लेन-देन के लिए चार्ज बढ़ाने की इजाजत दी थी.

बता दें कि ICICI बैंक ने नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है. जिसके अनुसार नया चार्ज उन ग्राहकों पर लागू होगी जो अपने एटीएम से हर महीने 5 फ्री वित्तीय और गैर वित्तीय लेन देन की योग्यता को पार जाएंगे. बड़े शहरों में दूसरे बैंकों के एटीएम से तीन और छोटे शहरों में 5 बार के फ्री निकासी कर सकते हैं. लेकिन इसके बाद के लेन-देन में बढ़ाए गे चार्ज लगाए जाएंगे. वहीं, आपको बता दें कि आरबीआई ने हर वित्तिय लेन-देन पर इंटरजेंस फीस को 15 से बढ़ाकर 17 रुपए किए थे. जबकि गैर वित्तीय लेन देन पर फीस को 5 से बढ़ाकर 6 रूपे करने की बात कही थी.

वहीं, आरबीआई ने ये भी कहा था कि एटीएम लगाने की लागत बढ़ गई है साथ ही एटीएम को चलाने और रखरखाव के लिए खर्च में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए आरबीआई ने लेन-देन पर चार्ज बढ़ाने के इजाजत दिए हैं. वहीं, आपको बता दें कि ग्राहकों की सुविधा के लिए एटीएम लगाए जाते हैं और उनके तरफ से दिए गए इंटरचेंज चार्ज से ही इनका रखरखाव किया जाता है. चार्ज के लिए लेनदेन की सीमा निर्धारित होती है जिसके बाद इंटरचेंज शुल्क लगाया जाता है.

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!