; अमेरिका: 5 से 11 वर्ष के बच्चों को लगेगी वैक्सीन - Namami Bharat
अमेरिका: 5 से 11 वर्ष के बच्चों को लगेगी वैक्सीन

निकिता सिंह: भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है. अमेरिका में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट का कहर तेज़ हो गया है. इसी बीच अमेरिका में अगले महीने यानी की अक्टूबर में  5 से 11 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में बढ़ते डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों पर नज़र रखते हुए 12 साल से कम उम्र के बच्चों को अगले महीने में कोवीड-19 का टिका उपलब्ध हो सकता है.

इस नई बच्चों वाली वैक्सीन से उनके माता पिता राहत भरी सांस ले सकेंगे। अभी कम से कम 12 साल के बच्चों के लिए ही वैक्सीन उपलब्ध है. 12 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए मॉडर्ना वैक्सीन असरदार रही है। अब भारत में भी जल्द लगेगा 12 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज. एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉ स्कॉट गॉटलिब ने बताया की छोटे बच्चों को वैक्सीन दिलाना बेहद जरुरी है. इसके लिए जो क्लीनिकल ट्रायल डाटा चाहिए उसकी शीघ्र समीक्षा करने की जरूरत होगी। रिपोर्ट में कहा गया की फाइजर और मॉडर्ना दोनों ही वैक्सीन बच्चों में कितनी प्रभावशाली हैं, हम इस पर पर डेटा एकत्रित कर रहें हैं। अमेरिका दुनिया में  कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है.

News Reporter
error: Content is protected !!