; रोहित शर्मा के साथ कप्तानी विवाद पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, BCCI पर खड़े किए सवाल - Namami Bharat
रोहित शर्मा के साथ कप्तानी विवाद पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, BCCI पर खड़े किए सवाल

दक्षिण अफ्रीका सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया में काफी बदलाव हुए हैं. बीते आठ दिसंबर को बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के टीम इंडिया का एलान किया. इसमें सबसे बड़ा एलान था विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाना. बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को पूर्व सूचना दिए बगैर वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को नया कप्तान घोषित किया. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद से रोहित और विराट के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि विराट वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद काफी खफा हैं. वहीं इन सारी बातों पर विराट कोहली ने खुद बयान दिया है.

दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली ने मीडिया से बात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा है कि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. कोहली ने कहा है कि वह शुरू से ही वनडे सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध थे और उनके न खेलने की खबरें गलत थीं. वहीं कोहली ने कहा कि सेलेक्शन कमेटी की बैठक से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया. चीफ सेलेक्टर ने टेस्ट टीम की चर्चा की. फिर मीटिंग खत्म करने से पहले मुझे बताया गया कि मैं ODI कप्तान नहीं रहूंगा और मुझे कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

विराट कोहली ने कहा कि मुझमें और रोहित शर्मा को कोई दिक्कत नहीं है. मैं पिछले 2.5 वर्षों से स्पष्ट कर रहा हूं. अब मैं बार-बार यह कहते-कहते थक गया हूं. बता दें कि टेस्ट सीरीज केपटाउन में 15 जनवरी को तीसरे और अंतिम टेस्ट के साथ खत्म होगी. इसके बाद 19 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जायेगी. उप कप्तान रोहित शर्मा के बायें पैर की मांसपेशियों की चोट उभरने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद इस तरह की खबरें आ रही थी कि कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक लेंगे.

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!