; तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का पोखरी मिनी स्टेडियम विनायक धार में शुभारंभ - Namami Bharat
तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का पोखरी मिनी स्टेडियम विनायक धार में शुभारंभ

विकासखंड पोखरी में ब्लाक स्तरीय क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय  खेल महाकुंभ 2021 का  मिनी स्टेडियम विनायक धार में शुभारंभ हो गया है।  

खेल महाकुंभ का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंन्द्रपाल भण्डारी ने कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियों के आयोजन से ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का उचित मंच मिलता है हार जीत खेल के दो पहलू प्रतिभागीयों को इससे हताश नहीं होना चाहिये उन्हें पूरे उत्साह और लगन के साथ खेल गतिविधियों में भाग लेना चाहिये ,वहीं खण्ड विकास अधिकारी बीरेंद्र असवाल ने कहा कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेना जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है।

युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट ने कहा खेल महाकुंभ में विकास खण्ड कि पांचों न्याय पंचायतों के विद्यालयों और कालेजों के 14  ,17 और 21 वर्ष के आयु   वर्ग के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रथम दिन आयोजित बालक वर्ग की  1500 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कालेज रडुवा के दिव्यासु प्रथम जूनियर हाईस्कूल वल्ली के जतिन दूसरे और राजकीय इंटर कालेज रडुवा के आशीष तीसरे स्थान पर रहे।

निर्णायक की भूमिका चन्द्र प्रकाश कण्डारी ,चन्द्रप्रकाश नौटियाल ,महेन्द्र बुटोला, विनय किमोठी, बवीता भण्डारी बसन्ती फर्स्वाण ,पान सिंह नेगी ,शान्ति थपलियाल, ताजवर राणा, अंजन नेगी ,इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट , सहायक खण्ड विकास अधिकारी विजय प्रसाद पुरोहित ए डी ओ पंचायत मनोज वशिष्ठ सहित तमाम लोग मौजूद थे।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!