
रुपेश श्रीवास्तव/ अयोध्या में आज 6 वें दिन भी राम मंदिर निर्माण के लिए महंत स्वामी परमहंस दास का आमरण अनशन जारी है । स्वामी परमहंस का कहना है कि 15 किलो तक वजन अनशन करने से कम हो चुका है । स्वामी परमहंस दास ने अनशन तोड़वाने के लिए फैज़ाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है । सरकार प्रशासन पर दबाव डाल रही है । कि किसी भी तरह से स्वामी परमहंस का अनशन टूटे । प्रसासनिक अमला कल देर शाम अनशन स्थल पर पहुँच कर स्वामी परमहंस पर अनशन तोड़ने का दबाव बनाता रहा । स्वामी परमहंस का कहना है कि मौजूद सरकार आमरण अनशन से बौखलाई हुई है । लेकिन राम मंदिर के लिए सरकार गंभीर नही है । पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर नही बनाना चाहते है ऐसा उनको लगता है । बीजेपी राम मंदिर के नाम पर 2019 के चुनाव को भजाने की तैयारी कर रही है । बिना परिणाम के अनशन नही तोडूंगा । राम मंदिर के लिए प्राण दे दूँगा। सरकार सकारात्मक पहल करें। स्वामी परमहंस ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अराजक आंदोलन की समर्थक है सत्याग्रह की समर्थक नहीं है।