
यग्यविजय चतुर्वेदी: 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में जिन सीटों पर सपा-बसपा गठबंधन बेसर रहा उनमें कैसरगंज लोकसभा सीट भी शामिल है। यहां पर भी बीजेपी बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। यहां बीजेपी के बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह की सीधी टक्कर गठबंधन के बसपा उम्मीदवार चंद्रेदेव राम यादव से था। कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बाहुबली नेता ब्रिज भूषण सिंह बृजभूषण शरण सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी बसपा नेता चंद्रदेव राम यादव को 261601 मतों से शिकस्त दी। बीजेपी को यहां 581358 मत मिले जबकि बसपा प्रत्याशी को चंद्र देव राम यादव 319757 वोट प्राप्त हुए। बीजेपी की जीत पर जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। जगह-जगह जीत का जश्न बीजेपी कार्यकर्ता मना रहे है। जीत के बाद अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्ष पर हमला करने से नहीं चूके है। कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसते हुए उन्हें दगा हुआ कारतूस बता दिया।