; बलिदान मूर्ति एसपी मुखर्जी ने भारत को बनाया अखंड, जन्मदिन पर भाजपा नेताओं ने याद कर दी पुष्पांजलि
बलिदान मूर्ति एसपी मुखर्जी ने भारत को बनाया अखंड,  जन्मदिन पर भाजपा नेताओं ने याद कर दी पुष्पांजलि

नई दिल्ली। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष  मनोज तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं, संगठन महामंत्री  रामलाल जी, उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने शहीदी पार्क स्थित महान बलिदानी डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, सांसद रमेश बिधुडी, राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर. पी. सिंह, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, रविन्द्र गुप्ता एवं श्री राजेश भाटिया, उत्तरी दिल्ली महापौर श्री आदेश गुप्ता एवं दक्षिणी दिल्ली महापौर नरेन्द्र चावला सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश भी दिया।

इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि आजाद हिंदुस्तान की अखंडता के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन बलिदान किया। अगर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान का विरोध नहीं करते तो आज हमें हमारे ही देश के एक अभिन्न हिस्से कश्मीर में जाने के लिए परमिट और वीजा की जरूरत पड़ती। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मंत्री पद छोड़ कर त्याग, तपस्या और बलिदान को राजनीति में समाहित करने की परंपरा की बुनियाद रखी और उसी परंपरा का निर्वहन कर केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आज भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सबको साथ लेकर सब के विकास के लिए काम कर रही है।

मुख्यवक्ता के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश में राष्ट्रवादी विचारधारा की बुनियाद रखी और एक संगठन का निर्माण किया जो देश में राष्ट्रवाद की विचारधारा पर चलकर समतामूलक समाज और अखंड भारत का निर्माण करें। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देशहित के लिए समर्पित किया और अपने प्राणों की आहुति दे कर देश को अखंड भारत की सीख दे गए।

 

News Reporter
error: Content is protected !!