; विद्यालय में बच्चे की मौत में प्रबन्धक सहित बीईओ दोषी करार, निलंबित
विद्यालय में बच्चे की मौत में प्रबन्धक सहित बीईओ दोषी करार, निलंबित

सीतापुर/उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में विकास खण्ड महोली में ग्राम पँचायत रोहिला में गौरीशंकर बाल विद्या मन्दिर की दीवार सहित टिन सेड गिरने से एक बालक की मौत हो गयी थी खण्ड शिक्षा अधिकारी महोली स्वदीप कनौजिया को विद्यालय पर कार्यवाही में शिथिलता बरतने पर निलम्बित करने तथा इनकी संलिप्तता के सम्बन्ध में शासन को पत्र लिखा है जिसमें इस घटना का भी उल्लेख किया गया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में विकास खण्ड महोली में ग्राम पँचायत रोहिला में गौरीशंकर बाल विद्या मन्दिर की दीवार सहित टिन सेड गिरने से एक बालक की मौत हो गयी थी. इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वदीप कनौजिया को कई बार फोन किया लेकिन उनका फोन लगातार स्विच ऑफ ही बताता रहा किसी तरह बुलाया गया तो रात में अत्याधिक विलम्ब से पहुँचे बीईओ को विद्यालय पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये लेकिन उन्होंने तहरीर में न तो विद्यालय तथा प्रबन्धक का नाम ही लिखना छोड़ दिया जिससे यह प्रतीत होता है कि विद्यालय के प्रबन्ध तन्त्र में इनकी संलिप्तता जाहिर होना परिलक्षित करती है दूसरी बार निर्देशित करने पर नामजद नहीं किया इसलिये यह सब कुछ जानते हुये भी प्रबन्धक को बचा रहे है ।

अतएव मुख्यालय पर तैनाथ बीईओ सजंय राय से दूसरी तहरीर दिलवाकर आरोपियों के नाम शामिल करवाया उनके द्वारा न तो घटनास्थल का निरीक्षण किया गया न तो सही रूप से पर्यवेक्षण ही किया गया ।इनका हीला हवाली करना निर्देशों पर समय से काम न करना मुख्यालय पर कभी न रुकना विभागीय कार्यों में समय से न पहुँचना न ही विद्यालयों का समय से निरीक्षण करना आदि कृत्यों को देखते हुये निलम्बित करने सम्बन्धी शासन को पत्र लिख दिया है तथा मुख्यालय पर अटैच कर दिया गैर जनपद से आये अशोक यादव को महोली का खण्ड शिक्षा अधिकारी नियुक्त कर दिया है ।

जब इस प्रकरण सम्बन्धी विषय में बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार से जानकारी की तो उन्होंने कहा कि अब किसी भी खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी अगर किसी भी मामले में गलत तरीके से संलिप्तता पायी गयी तो उस पर इसी तरह से कार्यवाही की जायेगी ।हालांकि आज आखिरकार उसे निलंबित भी कर दिया गया।

 

News Reporter
error: Content is protected !!