; शाहरुख खान के समर्थन में उतरी शिवसेना, आर्यन खान को लेकर शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की - Namami Bharat
शाहरुख खान के समर्थन में उतरी शिवसेना, आर्यन खान को लेकर शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की

ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर 20 अक्टूबर को फैसला आना है। हालांकि इस मामले में अब सियासत भी तेज हो गई है। बता दें कि आर्यन खान को लेकर शिवसेना सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पहुंच गई है। शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने अपनी तरफ से एक याचिका दायर की है, जिसमें आरोपियों के मौलिक अधिकारों का हवाला दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि, ड्रग्स केस में एनसीबी की भूमिका की जांच की जाये।

 शिवसेना नेता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि एनसीबी गलत भावना के साथ काम कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि, पिछले दो सालों से एनसीबी के अधिकारी मशहूर और चुनिंदा फिल्मी हस्तियों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसे में एनसीबी के अधिकारियों की भूमिका को लेकर जांच होनी चाहिए।

 बता दें याचिका में कहा गया है कि मामले का सच पता लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा एनसीबी की जांच हो। किशोर तिवारी ने आर्यन खान के मौलिक अधिकारों की रक्षा की मांग करते हुए चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना से इस मामले में स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है।

 वहीं शिवसेना की याचिका को लेकर बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने  विरोध करते हुवे शिवसेना और अघाड़ी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, क्या महाराष्ट्र सरकार और ड्रग माफियाओं के बीच कोई रिश्ता है, जो शिवसेना नेता उनका बचाव कर रहे हैं। राम कदम ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना नेता इस मुद्दे को उठा रहे हैं। हम किसी के विरोध में नहीं है, हम शाहरुख खान या किसी अन्य बॉलीवुड कलाकार के विरोध में नहीं हैं।

 साथ ही उन्होंने सवाल किया कि, क्या महाराष्ट्र सरकार के नेताओं को ड्रग्स माफियाओं से पैसे मिल रहे हैं। हो सकता है इसी वजह से वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ड्रग माफियाओं के बचाव में खड़े हो रहे हैं।

बता दें कि, आर्यन खान अभी आर्थर रोड जेल में बंद हैं। मुंबई के सेशंस कोर्ट में उनके वकीलों ने जमानत की याचिका डाली थी, जिसपर सुनवाई पूरी हो चुकी है, इसपर फैसला 20 अक्टूबर को आएगा।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!