
नैमिष शुक्ला/उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में उप जिला मजिस्ट्रेट तहसील मिश्रित मे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत हरित क्रान्ति लाने की पुरजोर मेहनत कर रहे है जिसमे जिलाधिकारी शीतल वर्मा भी सहयोग करने मे लगातार प्रयासरत है ।
आप को बताते चले कि जनपद सीतापुर में महर्षि दधीचि की पावन तपोस्थली मिश्रित में पुरातन काल से वनस्थली ही थी लेकिन जिस प्रकार धार्मिक नगरी में असुरो का बोलबाला हो जाता है उसी प्रकार अरण्य को नस्ट भृस्ट करने वालों ने इस धार्मिक तपस्थली को भी नही बख़्शा। मिश्रित अरण्यहीन दिख रही है उसमे हरित क्रान्ति लाने के प्रयास में केंद्र व राज्य सरकारों ने सभी जिलाधिकारियों को पेड़ लगवाने के लिए निर्देशित किया था। इसी के क्रम में उप जिला मजिस्ट्रेट मिश्रित राजीव पाण्डेय ने वृक्षारोपण के लिये विकास खण्ड मिश्रित से 45000 व मिश्रित तहसील से 5000 पेड़ लगाने का संकल्प लिया। जिसमें 25000 पौधे स्वतंत्रता दिवस के पहले व 25000 पौधे स्वतंत्रता दिवस के दिन लगवाने की बात हुई थी। यह वृक्षारोपण एस डी एम मिश्रित द्वारा पूरा भी करवा दिया गया है ।
तहसील प्राँगण में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये स्वयं राजीव पाण्डेय उप जिला मजिस्ट्रेट मिश्रित , अशोक कुमार तहसीलदार मिश्रित ,विन्दुलता अपर तहसीलदार मिश्रित , नायब तहसीलदार , रजिस्टार मिश्रित , सप्लाई निरीक्षक , स्टोनो मिश्रित आदि ने वृक्षारोपण करके अपना अपना सहयोग दिया तथा एस डी ऍम मिश्रित ने प्रत्तेक किसान को दो पेड लगाकर हरितक्रांति में सहयोग करने की अपील की ।