धान खरीद में करोड़ों का घोटाला , 9 के खिलाफ मामला दर्ज

बहराइच-जिले की सहकारी समितियों की ओर से धान खरीद में घोटाला करने का मामला सामने आने के बाद हडकंप मचा हुआ है । प्रदेश के सहकारिता मंत्री के गृह जनपद में सामने आये करोड़ो रूपये के धान खरीद घोटाले के बाद सहकारी समितियों के नौ लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया है ।  

बीते वर्ष सितंबर अक्टूबर माह में रिसिया व नवाबगंज  की सहकारी क्रय विक्रय समिति में धान की खरीद हुई थी। इस संस्था के प्रभारी के पास और भी संस्थाओ के धान खरीद का चार्ज था। धान खरीद में काफी घोटाले किये गए।छोटे किसानों के नाम से हजारों कुंतल धान खरीद खरीद कर करोड़ों रुपये का गबन कर लिया गया ।

शिकायत के बाद शासन के निर्देश पर  जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी , एस डी एम सदर व एस डी एम नानपारा की एक टीम बनाकर मामले की जांच कराई । जांच के दौरान १०७ किसानों के फर्जी नाम पर करोड़ों की धान खरीद का मामला सामने आने के बाद अपर जिला सहकारी अधिकारी  मनोज कुमार सिंह व नवीन चतुर्वेदी की ओर से रिसिया व नवाबगंज थाने में पांच केंद्र प्रभारियों समेत कई अन्य के खिलाफ दी गयी तहरीर पर धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

News Reporter
error: Content is protected !!