; कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ व्यापार मंडल दर्ज कराएगा एफआईआर
कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ व्यापार मंडल दर्ज कराएगा एफआईआर

कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अब सरकार कड़ाई से पेश आएगी। वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश को लॉक डाउन किए जाने के बाद सादुल्लाह नगर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है| इक्का-दुक्का लोगों को छोड़कर कोई भी सड़क पर दिखाई नहीं दे रहा है|

सादुल्ला नगर पुलिस लगातार सड़कों पर गश्त कर रही है और लोगों से घरों से ना निकलने की अपील कर रही है थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें मेडिकल स्टोर खुली रहेंगी| किराना और सब्जी की दुकान दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुली रहेंगी उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि भीड़ इकट्ठा ना होने दें| उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपचंद जायसवाल ने बताया की कालाबाजारी करने वालों खिलाफ व्यापार मंडल की तरफ से एफआइआर दर्ज कराई जाएगी, अध्यक्ष ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रूप से की जाएगी|

व्यापार मंडल के संगठन मंत्री विष्णु गुप्ता व महामंत्री राधेश्याम ने बताया की संगठन की तरफ से गरीब और असहाय लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा| मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के अध्यक्ष जग प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण सभी प्रकार की दवाइयों पर प्रिंट दाम से दस परसेंट की छूट ग्राहकों को दी जा रही है |

पुलिस कर रही है गस्त सादुल्लानगर बाजार सहित आसपास के इलाकों रामपुर अरना, अचलपुर चौधरी, घासी पोखरा, गद्दीपुर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त पर लोगों को जागरूक करके घरों से न निकलने की अपील कर रही है| गुमा फातमा जोत तिराहा, बस अड्डा चौराहा पर पुलिस तैनात है|

दिलीप गुप्ता, सादुल्ला नगर बलरामपुर

News Reporter
error: Content is protected !!