; पोखरी में आरक्षण के विरोध में 17 वें दिन भी हड़ताल जारी
पोखरी में आरक्षण के विरोध में 17 वें दिन भी हड़ताल जारी

पोखरी तहसील परिषद में कर्मचारियों ने प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने पुरानी रोस्टर प्रणाली को यथावत जारी रखने तथा प्रमोशन पर लगी रोक को हटाने हेतु सामान्य और ओबीसी कर्मचारियों का तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन 17 वें दिन भी जारी रहा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया तथा जब तक उनकी मांगे नही मानी जाती है तब तक आन्दोलन जारी रखने का फैसला जारी रखने का फैसला जारी रखा है।

वहीं संगठन के ब्लाक अध्यक्ष शिव सिह राणा सचिव प्रेम प्रकाश गैरोला सहित तमाम कर्मचारियों का कहना है कि प्रमोशन योग्यता के आधार पर होने चाहिए इसमें आरक्षण नही होना चाहिए।

धरना प्रदर्शन में मनोज वशिष्ठ, देवेन्द्र रावत, सजय नेगी, कुलदीप रावत, राजेंद्र गुसाई ,एम पी ध्यानी, राजपाल वर्त्वाल, सजय वर्त्वाल, मदन सिह खत्री, भरत कण्डारी ,प्रेम प्रकाश गैरोला, मनोज वर्त्वाल ,शान्ति प्रकाश डिमरी, रणवीरसिह नेगी ,अखिलेश थपलियाल, हरि सिह गुसाई, नरेंद्र नेगी, वृजमोहन रावत ,पूरण नेगी ,वलराम पंत राकेश विष्ट ,ललित मोहन, शिव सिह राणा ,प्रदीप नेगी अनिल तोपाल ,आशीष गैरोला सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे । सहित तमाम स्थानीय नेताओं ने तहसील परिसर मे पहुंच कर हड़ताली कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया ।

रिपोर्ट- संतोष नेगी

News Reporter
error: Content is protected !!