; किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर सपा ने किया धरना प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर सपा ने किया धरना प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

कन्हैया लाल यादव /बलरामपुर  समाजवादी पार्टी पूर्व मंत्री डॉ एस पी यादव  के नेतृत्व में बकाया गन्न मूल्य भुगतान और किसान समस्याओं को लेकर जिले के सभी चीनी मिलों के गेट पर धरना प्रदर्शन कर राजपाल के नाम संबोधित 5 सूत्री ज्ञापन सक्षम अधिकारियों को सौंप कर  शीघ्र निस्तारण की मांग किया है।

बलरामपुर चीनी  मिल पर पूर्व मंत्री डा एस पी यादव के नेतृत्व में तेज बारिश के बीच धरना प्रदर्शन कर किसानो के बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान की मांग करते हुए किसान की समस्याओं को लेकर 5 सूत्री ज्ञापन एसडीएम सदर अरुण कुमार गौड़ को पुलिसक्षेत्राधिकारी ओ पी सिंह की उपस्थिति में सौंपा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि किसानों के लगभग 15 हज़ार करोड़ रूपये चीनी मिलों पर बकाये का 14 दिनों के अंदर भुगतान किया जाए और यदि 14 दिनों के बाद भुगतान करें तो ब्याज सहित भुगतान किया जाए ।केंद्र सरकार द्वारा घोषित गन्ने का मूल्य 275 रुपया प्रति कुन्तल है जो कम है गन्ने का मूल्य बढ़ाया जाय।किसानों के गन्ना सर्वे में गन्ना समित द्वारा की जारही धांधली को तत्काल रोका जाये और सही सर्वे कराया जाए तथा किसानों के फसलों को छुट्टा जानवरों से बचाने की ठोस क़दम उठाया जाये

बलरामपुर चीनी मिल पर सभा को जिला अध्यक्ष ओंकार पटेल पूर्व विधायक जगराम पासवन जिला उप्अध्यक्ष नफीस मैकरानी , जिला महासचिव मो इकबाल जाबेद फ्लावर विधानसभा अध्यक्ष काजी नुरूल हुदा सानू खाँ,शाहरुख पठान,

तुलसीपुर शुगर मिल गेट पर पूर्व विधायक मसूद  खाँ,विधान सभा अध्यक्ष सफीउल्ला खाँ उर्फ विकास मंत्री, जिला अध्यक्ष युजनसभा राकेश यादव ,विधानसभा रामकुमार यादव , जिला उप अध्यक्ष रवीद्र  प्रताब सिंह उर्फ तोप सिंह,राम निवास मोर्या,आन्द सिंह उर्फ अन्नू सिंह, ब्लाक प्रमुख हरैया सतघरवा विजय यादव ने सभा को संबोधित किया।

बजाज सुगर मिल इटाई मैदा गेट पर पूर्व विधायक अनवर महमूद खाँ राष्टीय सचिव मुलायम सिह युथ बिग्रेड नरसिंह पाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष डिप्टी सिंह जिला मिडिया प्रभारी बहलोल नियाजी नगर पालिका अध्यक्ष हाजी इदरीश ऐडोकेट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तय्यब अली ,मलिक ऐजाज ,नगर अध्यक्ष हाजी शमीम,गंन्ना चियरमेन अतीक खाँ,लकी खाँ ब्लाक प्रमुख,राम सोहरत यादव,परसुराम यादव,मो हनीफ खाँ,हाजी निजाम उल्लाह ,लकी खाँ ऐडोकेट,आबीद आली,जाबेद खाँ,उमर खाँ, अदील हुसैन, अनसार खाँ,बब्बू सिह,जंद्दन खाँ, फजरुल रहमान,सलाहुद्दीन प्रधान,गोपी यादव, विनोद यादव।

दतौली चीनी मिल गेट पर पूर्व विधायक अनवर हाशमी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया जिला उप अध्यक्ष मारुफ अनवर हाशमी, नीरज सुक्ला,अमरेश बाहदुर सिंह, सेयद मो इजीनीयर ,अदील हुसेन,विक्की वर्मा,आर के गुप्ता, डा सिराजुद्दीन,वसीम सहित भारी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।

News Reporter
error: Content is protected !!