; सवणों ने सर मुड़वा व जूता पाॅलिश करके किया एससी-एसटी एक्ट का विरोध
सवणों ने सर मुड़वा व जूता पाॅलिश करके किया एससी-एसटी एक्ट का विरोध
पीलीभीत 24 सितम्बर । एससी-एसटी एक्ट को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जारी है। सवर्ण महासभा और समर्थ समाज के बैनर तले एकजुट होकर लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए सिर मुड़वाने से लेकर लोगों के जूते पॉलिश करने का अभियान चलाया। इस अभियान का आगाज  सुबह शहर के लक्ष्मी टॉकिज के पास किया गया। विरोध प्रर्दशन में सक्रिय राजनीति से सन्यास ले चुके हरिओम वाजपेई, संजीव मिश्रा, राजीव अग्रवाल टी.टी., आकाश नारायण परासर, सुखवीर सिंह भदौरिया ने इस एक्ट को लेकर सरकार के खिलाफ एक सुर में नारेबाजी की। इसके बाद उक्त लोगों के साथ अन्य लोगों ने आते जाते लोगों के जूतों में पॉलिश कर अपना कड़ा विरोध जताया। हरिओम वाजपेई ने अपना सिर मुंडवा दिया। इस विरोध प्रदर्शन में हरिओम वाजपेई ने कहा कि आरक्षण की राजनीति में सर्वण समाज को पूर्णरूप से कुचलने का काम कर दिया है। इधर सरकार ने एससी-एसटी कानून में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को अध्यादेश लाकर पलटते हुए सर्वण समाज को अत्यधिक लाचार कर दिया है। ऐसी सरकार जो एक वर्ग को खुश करने के लिए कई वर्ग के लोगों को कुचलने पर आमदा है, उसका सवर्ण समाज लगातार विरोध करेगा। संजीव मिश्रा ने कहा कि हम अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए सरकार का विरोध नही कर रहे। हमारा विरोध सरकार की उन नीतियों के खिलाफ है जिन नीतियों से सवर्ण समाज का लगातार अहित हो रहा है। आगे कहा कि जब तक सरकार अपने फैसले पर विचार कर उसको बदलने का काम नही करेगी तब तक यह विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। राजीव अग्रवाल टीटी ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सभी के लिए सामान दृष्टिकोण से काम करे लेकिन सरकार ऐसे तानाशाही फैसले लेकर कानूनों में संसोधन कर रही है जिससे समाज के एक वर्ग का अहित पर अहित हो रहा है। उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। आज के इस प्रदर्शन में सुशील बाबू सक्सेना, हरिओम वाजपेई सहित तमाम लोगों उपस्थित रहे।
News Reporter
error: Content is protected !!