; नव निर्वाचित अध्यक्ष का पीपीगंज में भव्य स्वागत
नव निर्वाचित अध्यक्ष का पीपीगंज में भव्य स्वागत

पीलीभीत/जनपद पीपीगंज गोरखपुर के थाना क्षेत्र स्थित बगहीभारी के अंतर्गत कलस्टर भवन  में नलकूप खंड प्रथम के नव निर्वाचित अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने बैठक की जिसमें उनके स्वागत के साथ संगठन को आगे बढ़ाने व नलकूप कर्मचारियों के हितों की रक्षा एवं  विकास के लिए विशेष चर्चा की गयी।

बीते 6 जून को गोरखपुर के सिचाई डाक बंगले पर नलकूप खण्ड प्रथम के अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए मतदान हुआ था जिसमें अध्यक्ष पद पर रामदयाल पाण्डेय व मंत्री पद पर ध्रुव प्रताप सिंह चुने गए थे।बुधवार की दोपहर नव निर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत के लिए सम्मान समारोह व बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान सभी नलकूप कर्मचारियों ने अध्यक्ष व मंत्री को माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन भ्रह्मा सिंह ने किया।

अध्यक्ष रामदयाल पाण्डेय ने कहा है कि वोट की राजनीती वे नहीं करते,उन्हें भी सबका साथ सबका विकास को बढ़ावा देते हुए अपने खंड के सभी कर्मचारियों के विकास के लिए पूरी तरह से कमर कस लिया है।इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि किसी भी कर्मचारी को कार्य के दौरान कोई भी दिक्कत होती है तो खण्ड के अधिशासी अभियन्ता को समस्या के निदान के लिए मांग किया जाएगा।वही मंत्री ध्रुव प्रताप सिंह ने कहा कि हम कर्मचारियों की जितनी भी समस्याए है जल्द ही उसका ज्ञापन बनाकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूद्र प्रताप द्विवेदी,वीरेंद्र तिवारी,श्याम शरण वरुण,शैलेन्द्र श्रीवास्तव,सुधीर श्रीवास्तव,सत्येंद्र तिवारी,उमाशंकर पांडे,धर्मराज सिंह,आनंद सिंह,शैलेश मणि,मोलहु प्रसाद,रामनाथ,शेषमणि,सुरेन्द्र चौहान समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

News Reporter
error: Content is protected !!