; पुरानी पेंशन नीति बहाली को लेकर राज्य कर्मचारियों ने भरी हुंकार
पुरानी पेंशन नीति बहाली को लेकर राज्य कर्मचारियों ने भरी हुंकार
कन्हैया लाल यादव /बलरामपुर   पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से सभा का आयोजन कर  विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने  जिला अधिकारी को सौंपा कर पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग की है  प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे
 राज्य कर्मचारियों ने जिला पंचायत सभागार में  पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले सभा आयोजित किया सभा  की अध्यक्षता कर रहे मंच अध्यक्ष ज्ञानसागर पाठक ने कहा की 1 अप्रैल 2005 के बाद शासकीय सेवा में कार्य कर रहे राज्य कर्मचारियों का पुरानी पेंशन बंद कर सरकार ने बुढ़ापे की लाठी छीन लिया है ।जो पूरी तरह अवैधानिक है ।मंच संयोजक बी एन उपाध्याय ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पुरानी पेंशन बंद करके शिक्षक कर्मचारी अधिकारी के साथ भेदभाव पूर्ण नीति अपनाते हुए लागू किया है। वही एक दिन के लिए विधायक सांसद बनने वाले नेताओं को आजीवन पेंशन देना दोहरी नीति दर्शाता है।भारतीय संविधान में समानता का अधिकार है ।ऐसी स्थिति में विधायक सांसद को पुराने पेंशन का लाभ देना शिक्षक कर्मचारियों को उस से वंचित करना जानबूझकर उनके अधिकारों का हनन करना है। सेवानिवृत्त अध्यापक व पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष देवता प्रसाद तिवारी ने उपस्थित शिक्षक कर्मचारी साथियों को सदन से सड़क तक पुरानी पेंशन बहाली के लिए उतरने के लिए आह्वान किया उन्होंने कहा जब तक शिक्षक कर्मचारी अधिकारी को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया जाएगा तब तक केंद्र व राज्य सरकार का सभी लोग पुरजोर विरोध करेंगे पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी , राधेश्याम मिश्रा,
 , बिजली विभाग से के के त्रिपाठी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के मोहम्मद मुकीम ने अपने संबोधन में  कि वह दिन दूर नहीं जब शिक्षक कर्मचारी अधिकारी अपने हक की लड़ाई में कामयाब होंगे नलकूप संघ के सुरेश शर्मा व पीडब्ल्यूडी के वीरेंद्र पाल ने कहा कि यह हुजूम निश्चय ही केंद्र सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएगी यदि पेंशन बहाल नहीं हुआ तो सड़क से सदन तक शिक्षक कर्मचारी अधिकारी प्रदर्शन करके सरकार से जबरदस्ती अपने हक को लेकर रहेंगे कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री शिवकुमार सोनी ने किया
      प्रदर्शनकारियों ने सभा के पश्चात नगर के प्रमुख मार्गो पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग किया है।  इस दौरान शिक्षक संघ के जिला महामन्त्र अवधेश श्रीवास्तव ब्लॉक अध्यक्ष मोहित देव त्रिपाठी  विद्युत विभाग के जेई प्रशांत त्रिपाठी भूपेंद्र सिंह, कुमार यादव,आलोक सिंह, दिलीप कुमार चौहान, वैभव सिंह ,डॉ विजय पांडे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा हुसैन सहित भारी संख्या में विभिन्न विभागों के कर्मचारी, नेता एवं शिक्षक, शिक्षिकाएं ने भाग लिया
News Reporter
error: Content is protected !!