
रूपेश श्रीवास्तव/ फैजाबाद पुलिस ने एक सुपारी किलर 25 हज़ार का इनामी अपराधी दुर्गेश सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कोतवाली बीकापुर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के करमौली तिराहा के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता मिली।गिरफ्तार सुपारी किलर भाड़े पर हत्या करने के लिए मशहूर था। थाना क्षेत्र के ही रमउपुर में रामकरण दुबे नाम के एक व्यक्ति को गोली मारने के लिए 2 लाख रुपये की सुपारी ली थी लेकिन गोली लगने के बाद भी युवक की मौत नहीं हुई और अभी भी वह जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।गोली उसके फेफड़े में फंसी हुई है। सुपारी देने वाले गांव के ही राजकरण दुबे और अरुण कुमार पर भी पुलिस कार्रवाई करने जा रही है। 25 हज़ार का इनामी अपराधी दुर्गेश क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम देने में लिप्त था।बीकापुर कोतवाली पुलिस को शातिर अपराधी दुर्गेश की काफी दिनों से तलाश चल रही थी मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दुर्गेश सिंह को धर दबोचा। उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। दुर्गेश सिंह पर जिले के कई थानो में हत्या डकैती व लूट के मुकदमे दर्ज हैं। शातिर अपराधी दुर्गेश सिंह जिले के ही इनायतनगर थाना क्षेत्र के देवगिरी गांव का रहने वाला है।