; माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने औचक निरीक्षण कर जाना विकास कार्यों का सच
माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने औचक निरीक्षण कर जाना विकास कार्यों का सच

कन्हैया लाल यादव /बलरामपुर  प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद उ प्र संध्या तिवारी ने औचक निरीक्षण के दौरान  जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में वृक्षारोपण कर जनपद के विकास कार्यों का जायजा लिया तथा चौपाल लगाकर अधिकारियों को सरकार की मंशा अनुरूप प्राथमिक योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का सख्त निर्देश दिया

शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों के प्रभावी अनुसरण एवं स्थलीय निरीक्षण तथा जन समस्याओं के प्रभावी निराकरण के लिए नामित नोडल अधिकारी सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश संध्या तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया तथा कार्यालय में अस्त व्यस्त पत्रावलियों और क्षतिग्रस्त खिड़कियों को दुरुस्त  कर कार्यालय को सुव्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिए। जिला महिला चिकित्सालय मे लेबर रूम ,एस यू सी यू वार्ड,आई सी यू वार्ड, प्राइवेट वार्ड, का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से उनको मिलने वाली सुविधा दवाइयां आदि की विस्तृत जानकारी लिया तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया ।

कोतवाली नगर के निरीक्षण में  परिवाद रजिस्टर ,आर्मस रजिस्टर तथा त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर अपराधियों पर कड़ी निगरानी तथा परिसर में खड़े दोपहिया चार पहिया वाहनों की नीलामी प्रक्रिया को तेज कर निस्तारण का निर्देश दिया । निरीक्षण के पश्चात तुलसीपुर तहसील के ग्राम देवीपाटन मे चौपाल लगाकर शासन की प्राथमिक योजनाओं पर चर्चा किया तथा अधिकारियों को सरकार की मंशा अनुरूप योजनाओं को लागू कर पात्रों को लाभान्वित करने का सख्त निर्देश दिया निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कृतिका ज्योत्सना ,एसडीएम सदर अरुण कुमार गौड तथा जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कुमार कनौजिया मौजूद रहे

News Reporter
error: Content is protected !!