; नए साल में लॉन्च होगी 5G सेवाएं, इन 13 शहरों के लोग सबसे पहले ले सकेंगे मजा - Namami Bharat
नए साल में लॉन्च होगी 5G सेवाएं, इन 13 शहरों के लोग सबसे पहले ले सकेंगे मजा

5G का इंतजार 2022 में खत्म हो सकता है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन  की ओर से इस संबंध में एक सूचना जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि 2022 में 13 शहरों में 5G इंटरनेट की शुरुआत हो जाएगी. यह खबर 5जी की राह देख रहे लोगों के लिए नए साल पर बड़े गिफ्ट के रूप में आई है. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो 13 शहर जहां इसकी शुरुआत होगी.

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, 224 करोड़ रुपये की लागत वाला यह प्रोजेक्ट 31 दिसंबर, 2021 तक पूरा हो जाएगा. अभी गुरुग्राम , बैंगलुरु , कोलकाता , मुंबई , चंडीगढ़ , दिल्ली , जामनगर , अहमदाबाद , चेन्नई , हैदराबाद , लखनऊ , पुणे  और गांधीनगर  में 5जी टेस्टिंग स्पॉट बनाया गया है. ऐसे में इन शहरों में 2022 में सबसे पहले 5G की शुरुआत हो जाएगी. बता दें कि इन शहरों पहले से ही रिलायंस जियो , एयरटेल  और वोडाफोन आइडिया अपने 5जी नेटवर्क का ट्रायल कर रहे हैं.

लॉन्च के बाद अगर 5जी सेवा सफल होती है तो इन शहरों की ज्यादा जनसंख्या में तेजी से इस सेवा का विस्तार हो सकता है, जिससे टेलिकॉम कंपनियों को लाभ होगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक 5G के नए स्पेक्ट्रम की नीलामी मार्च-अप्रैल 2022 में होगी और उसके बाद 5G नेटवर्क को लॉन्च किया जाएगा, हालांकि स्पेक्ट्रम की कीमत को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. यदि स्पेक्ट्रम की कीमत अधिक होगी तो 5जी के प्लान भी महंगे होंगे.

जानकारी लिए बता दें कि भारतीय बाजार में पिछले दो साल में करीब 100 से अधिक 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. इसके अलावा अन्य 5जी डिवाइस भी बाजार में मौजूद हैं. अब बस 5जी की लॉन्चिंग का इंतजार है.

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!