; विशाल मार्च निकालकर चरित्र निर्माण का  अलख जगाया सी.एम.एस. छात्रों ने - Namami Bharat
विशाल मार्च निकालकर चरित्र निर्माण का  अलख जगाया सी.एम.एस. छात्रों ने

लखनऊ, 30 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के हजारों छात्रों ने आज विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण की पुरजोर आवाज बुलन्द की और संदेश दिया कि चारित्रिक व नैतिक उत्थान के बगैर आदर्श समाज की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन की अगुवाई में सी.एम.एस. छात्रों का यह विशाल मार्च गोमती नगर स्थित मकदूमपुर पुलिस स्टेशन से प्रारम्भ हुआ एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम पहुँचकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हो गया, जहाँ विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

            सी.एम.एस. छात्रों का चरित्र निर्माण मार्च सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम पहुँचकर ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ में परिवर्तित हो गया, जहाँ विद्यालय के आई.एस.सी (कक्षा-12) के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस भव्य समारोह में आई.एस.सी. (कक्षा-12) की द्वितीय इण्टर-कैम्पस तुलनात्मक परीक्षा में 93.73 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉपर रही सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की छात्रा सरिया खान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया एवं उनकी माताजी को फलों व फूलों से तौलकर एवं पिताजी को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, द्वितीय इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव एक्जामिनेशन की टॉप-10 मेरिट लिस्ट में स्थान अर्जित करने वाले छात्रों एवं सी.एम.एस. के प्रत्येक कैम्पस के टॉपर छात्रों को भी सम्मानित किया गया।सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य यही है कि अन्य छात्र भी इससे प्रेरणा ले सके एवं अपने कार्यों से अपने माता-पिता व शिक्षकों का नाम रोशन करें। डा. गाँधी ने कहा कि छात्रों को न सिर्फ परीक्षा के लिए अपितु जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए।

News Reporter
error: Content is protected !!