; महिला कल्याण मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य 16 अगस्त को करेंगी सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023 का उद्घाटन - Namami Bharat
महिला कल्याण मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य 16 अगस्त को करेंगी सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023 का उद्घाटन

लखनऊ, 15 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक महोत्सव ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023’ का भव्य उद्घाटन 16 अगस्त, बुधवार को सायं 5.00 बजे प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास व पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में करेंगी। इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में अमेरिका, बांग्लादेश, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह में विद्यालय के छात्र देश-विदेश से पधारे छात्रों व शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।  ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2023’ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश से छात्र टीमों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। लखनऊ पधारने पर विभिन्न प्रतिभागी टीमों का विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2018 का आयोजन 16 से 19 अगस्त तक किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। इस ओलम्पियाड के प्रतिभागी छात्र आर्ट एण्ड पेन्टिंग, थ्री-डी कोलाज, कोरियोग्राफी, ट्रेडीशनल लोकनृत्य, आर्केस्ट्रा एवं समूह गान आदि प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन तो करेंगें ही, साथ ही साथ अपने-अपने देशों की समृद्धि साँस्कृतिक विरासत एवं कला का अभूतपूर्व नजारा प्रस्तुत करेंगे।

News Reporter
error: Content is protected !!