; सीतापुर से प्रोफेशनल सुपारी किलर विक्रम कालिया हुआ गिरफ्तार
सीतापुर से प्रोफेशनल सुपारी किलर विक्रम कालिया हुआ गिरफ्तार
 नैमिष शुक्ला। सीतापुर जनपद में प्रोफेशनल किलर विक्रम कालिया को सीतापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, सुपारी लेकर हत्या करना उसका था पेशा था और लखनऊ के एक व्यापारी राजा अभिनव भार्गव की हत्या की साजिश रच रहा था । प्राप्त पुलिस जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर मे सिधौली थाना क्षेत्र के सरवा तिराहे पर विक्रम कालिया शार्प शूटर को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया वह प्रोफेशनल किलर था उसने सन 2001 में लखनऊ कचेहरी परिसर में इंद्रदेव सिंह एडवोकेट की हत्या कर दी थी जो वर्तमान में आई पी एस लक्ष्मी सिंह के पिता थे।
उक्त चर्चित हत्या काण्ड में वह लखनऊ जिला कारागार में 10 -12 वर्षो से बन्द था जिसको सीबीआई ने भी रिमाण्ड पर लिया था सन् 2013 में उक्त केस के दरव्यान वह पेशी पर आया था और वहीं से पुलिस कस्टडी से वह फरार हो गया था। जिसमे थाना वजीरगंज से उस पर 2500 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। बताया जा रहा है कि वो राजा अनुभव भार्गव जो लखनऊ के प्रतिष्ठित व्यापारी तथा नेता है उनकी हत्या करने की योजना बना रहा था । कालिया थाना सतरीख जनपद बाराबंकी का हिस्ट्रीशीटर 37 A है उसने बचपन में ही चिनहट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी ।वह लखनऊ बाराबंकी सीतापुर जनपदों से कई मुकदमो में वांछित था ।
News Reporter
error: Content is protected !!