; उत्तरकाशी में 12 वर्षीय बच्ची से बलात्कार, हाईकोर्ट ने स्वयं लिया संज्ञान
उत्तरकाशी में 12 वर्षीय बच्ची से बलात्कार, हाईकोर्ट ने स्वयं लिया संज्ञान

संतोषनेगी चमोली/ उत्तरकाशी में 12 वर्षीय बच्ची से रेप और हत्या के मामले में उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार को 48 घण्टे में सारे जिलों में एस.आई.टी.गठित करने के निर्देश दे दिए हैं । कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति मनोज तिवारी की खंडपीठ ने सरकार को कम से कम समय में एस.आई.टी.का गठन कर जल्द जांच रिपोर्ट देने को कहा है ।

खण्डपीठ ने मृतका के पूरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी कहा है । न्यायालय ने अधीनस्थ अदालतों को ऐसे मामलों में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से त्वरित सुनवाई करते हुए निर्णय देने को कहा है। न्यायालय ने राज्य सरकार से पूछा कि वो रेप और हत्या जैसे जघन्य मामलों में मौत की सजा का प्रावधान का कानून कब तक लाएंगे ?

न्यायालय ने राज्य सरकार से पूछा है कि क्या उन्होंने हिमाचंल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखण्ड से बाहर के लोगों को राज्य में जमीन खरीदने के लिये कोई कानून बनाए हैं ।  खण्डपीठ ने सभी सोशल मिडियाओं को निर्देश है कि वह पीड़िता व उसके परिवार वालों के नाम व अन्य कोई पहचान शोशल मिडिया, प्रिंट मिडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित न करें।

खण्डपीठ ने एसआईटी से छः सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है । खण्डपीठ ने हिंदुस्तान व दैनिक जागरण समाचार पत्रों में छपी खबरों का प्रमुखता से संज्ञान लिया है । कोर्ट ने इन द मैटर ऑफ ब्रुटल गैंग रेप एंड मर्डर ऑफ ए 12 इयर गर्ल इन उत्तरकाशी के नाम से जनहित याचिका के नाम से संज्ञान लिया है।

 

News Reporter
error: Content is protected !!