; जनजाति समाज फूलों की खेती से बनेगा आत्म निर्भर
जनजाति समाज फूलों की खेती से बनेगा आत्म निर्भर

लखीमपुर खीरी। सीएसआईआर- एनबीआरआई के द्वारा जनजाति समूह में उत्तर प्रदेश फ्लोरीकल्चर मिशन के अंतर्गत पलिया विकास खण्ड के चंदन चौकी स्थित सुडा में एक दिवसीय पौध वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में सीएसआईआर – एनबीआरआई के निदेशक अजीत कुमार शासनी ने कहा जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा में उत्तर प्रदेश फ्लोरीकल्चर मिशन जनजाति समाज के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।परंपरागत खेती करने के साथ- साथ जनजाति समाज को द्वारा फूलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया।इसके साथ किसानों को गेंदा,गुलाब, ग्लैडोलिएस की पौध भी वितरित की गई।इस अवसर पर मुख्य वैज्ञानिक डॉ. शरद श्रीवास्तव ,प्रधान तकनीकी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पुरुषोत्तम,प्रगतिशील किसान अचल कुमार मिश्रा,शोधार्थी वसीम एवं बड़ी संख्या में जनजाति समाज की महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।

फूलों से मूल्य संवर्धित उत्पाद बनाने का दिया गया प्रशिक्षण

लखीमपुर खीरी। फूलों की खेती करने के साथ साथ महिलाओं को फूलों के मूल्य संवर्धित उत्पाद बनाने को लेकर एनबीआरआई की वैज्ञानिक डॉ. श्वेता सिंह के द्वारा दी गई।इस प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने महिलाओं को फूलों को ड्राई कर उनसे ग्रीटिंग कार्ड,टी-कोस्टर, पेपरवेट,सहित विभिन्न सोवर आइटम बनाने का प्रशिक्षण दिया।

News Reporter
error: Content is protected !!