दुधवा के पर्यटकों का इस बार आकर्षण बनेगी नजीबाबाद जंगल से लाई गई नन्हीं गौरी

शिशिर शुक्ला

लखीमपुर खीरी।अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दुधवा टाइगर रिजर्व के सोनारीपुर रेंज के सलूकापुर गेस्ट हाउस में बने हाथियों के विश्रामालय में जनपद बिजनौर के नजीबाबाद जंगल में हाथियों के झुंड की एक हथिनी से बिछुड़ने के बाद लाई गई नन्हीं करिशावक गौरी अब यहां के माहौल में ढलने का प्रयास करते हुए पलने- बढ़ने लगी है। वहां तैनात वनकर्मियों को उसकी अठखेलियां देखते ही बनती हैं।पता चला है कि सोनारीपुर के रेंज ऑफिसर सुरेंद्र कुमार सहितअन्य वनकर्मियों व महावतों के साथ नन्ही हथिनी गौरी घुलने- मिलने का पूरा प्रयास करने लगी है। वह वहां दिन भर अठखेलियां कर जहां दौड़ भाग कर वनकर्मियों का मनमोहती रहती है, वहीं दूध की बोतल देखते ही उधर भागने लगती है। मां से बिछड़ करके भी अनेक लोगों की चहेती बनी नन्ही गौरी के रहने खाने पीने की दुधवा पार्क ने विशेष व्यवस्था कर रखी है। संभावना है कि एक महीने बाद जब 15 नवंबर को दुधवा पार्क खुलेगा और यहां देश- विदेश से आने वाले पर्यटकों का आगमन शुरू होगा, तो यहां आई यह नन्हीं हथिनी पर्यटकों के विशेष आकर्षण का केन्द्र अवश्य बनेगी।

News Reporter
error: Content is protected !!