; विज्ञान का उपयोग मानवता की भलाई के लिए हो- उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक - Namami Bharat
विज्ञान का उपयोग मानवता की भलाई के लिए हो- उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक

लखनऊ, 15 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2023’ का भव्य उद्घाटन आज मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उद्घाटन भाषण में उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि विज्ञान का उपयोग विनाश के कार्यो में नहीं अपितु मानवता की भलाई व उत्थान के लिए होना चाहिए। उन्होंने बाल वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि विज्ञान का उपयोग रचनात्मक कार्यों में करें। इस भव्य समारोह में 8 देशों रूस, ब्राजील, नेपाल, थाईलैण्ड, मलेशिया, जर्मनी, श्रीलंका एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने लघु विश्व का अनूठा दृश्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐसा समां बाँधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।

            इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि यह ओलम्पियाड भावी वैज्ञानिकों को विज्ञान का उपयोग मानवता की खुशहाली के लिए करने हेतु प्रेरित करेगा। क्वान्टा-2023 की संयोजिका व सी.एम.एस. चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्व समाज को भावी वैज्ञानिकों से भारी आशायें हैं एवं इन्हीं आशाओं को मूर्तरूप देना क्वान्टा का मूल उद्देश्य है। इसी प्रकार, नेपाल, थाईलैण्ड व अन्य देशों से पधारे छात्रों के साथ-साथ अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। ‘क्वान्टा-2023’ में प्रतिभाग हेतु पधारे विभिन्न देशों के छात्र एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से छात्रों ने कहा कि विज्ञान का उपयोग मानवता के पक्ष में होना चाहिए और ‘क्वान्टा-2023’ इस तरह के विचार पैदा करने का सर्वोत्तम अन्तर्राष्ट्रीय मंच है।

News Reporter
error: Content is protected !!