; जिसके साथ रहने के लिए घर से भागकर शादी की उसी ने दे दी मौत - Namami Bharat
जिसके साथ रहने के लिए घर से भागकर शादी की उसी ने दे दी मौत

बुराड़ी इलाके में एक युवक ने शराब पीने पर डांटने से नाराज होकर अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवती के परिजनों से घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार कीर्ति परिवार सहित मुकुंदपुर इलाके में रहती थी। वह अपनी मां गुड्डी के साथ मॉडल टाउन स्थित कोठियों में घरेलू काम करने के लिए जाती थी। आजाद से दो साल पहले मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों ने 14 अक्तूबर को घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली, फिर कड़कड़डूमा कोर्ट में भी विवाह कर लिया।

इसके बाद 18 अक्तूबर को बुराड़ी के वेस्ट कमल विहार इलाके में किराए के मकान में आजाद और कीर्ति रहने के लिए आ गए। यहां आते ही दोनों में विवाद होने लगे। बताया जाता है कि आजाद शुक्रवार को शराब पीकर घर आया तो कीर्ति ने उसे डांट दिया। इसी गुस्से में उसने सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। फिर कमरा बाहर से बंद करके वह वारदात के बाद काफी देर तक गली में घूमता रहा। इसके बाद इलाके से फरार हो गया।

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शनिवार सुबह गुड्डी देवी ने अपनी बेटी को फोन किया। लेकिन, उसने फोन नहीं उठाया तो अपने बेटे भोला को वेस्ट कमल विहार भेजा। उसने दरवाजे पर कुंडी लगी देखी और जब अंदर गया तो बहन को खून से लथपथ हालत में पाया। इसके बाद भोला ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आजाद का पता लगाना शुरू किया, जांच में सामने आया कि आरोपी मुकुंदपुर इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!