; चमोली में औचक वाहन चैकिंग अभियान, 90 वाहनों के चालान कटे, 2 सीज
चमोली में औचक वाहन चैकिंग अभियान, 90 वाहनों के चालान कटे, 2 सीज

सन्तोषसिंह नेगी/चमोली..उत्तराखण्ड के जनपद चमोली की पुलिस व ए0आर0टी0ओ0 चमोली द्वारा बुधवार को औचक संयुक्त वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 90 वाहनों के चालन काटे गये व दो वाहनों का चालान कर सीज कर किया गया ।बुधवार को जनपद चमोली पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा स्थान पंचपुलिया कर्णप्रयाग में संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 90 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया गया।

वाहन चैकिंग के इस औचक अभियान में जनपद पुलिस के द्वारा 90 चालान किए गए तथा कुल 7200 रुपए वसूले गए तथा 02 वाहनों को सीज कर दिया गया। एक वाहन को नाबालिग द्वारा परिवहन निगमों का उल्लघंन किये जाने पर सीज किया गया।

चमोली पुलिस व आर0टी0ओ0 का कहना है कि जनपद में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरूद्ध लगातार जनपद में इसी प्रकार संयुक्त अभियान चलाया जायेगा जिससे होने वाली घटनाओं को रोका जा सकें। इस चैकिंग अभियान में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग,ए0आर0टी0ओ0 चमोली, कोतवाली प्रभारी कर्णप्रयाग, प्रभारी निरीक्षक पुलिस यूनिट, उपनिरीक्षक यातायात आदि मौजूद रहे।

News Reporter
error: Content is protected !!