फैजाबाद में योगी के वादों की खुली पोल, कच्ची सड़क पर धान की रोपाई कर ग्रामीणों ने किया विरोध

फैजाबाद/साल 2017 में बनी यूपी प्रदेश सरकार सड़कों को लेकर भले ही दावे करती हो की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त व पक्की हो गई हो लेकिन फैजाबाद जिले में एक ऐसी सड़क है जो पिछले 10 वर्षों से निर्माण की बाट जोह रही है। इस सड़क को लेकर ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।पहली बारिश में ही सड़क पर जलभराव होते ही नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर विरोध जताया।

यह सड़क फैज़ाबाद बाराबंकी क्षेत्र के 110 गांव को जोड़ती है फिर भी इलाकाई विधायक व जिला प्रशासन की नजरें सड़कों पर नहीं पड़ी कि सड़क पर खरंजा गिट्टी डलवा कर मार्ग को बनवा दिया जाए। मामला रुदौली विधानसभा के मवई ब्लॉक का है जहां मवई ब्लॉक मुख्यालय से ढेमा मार्ग को सड़क जाती है जो 110 गांव को जोड़ती है लेकिन यह सड़क आज भी मिट्टी की है जब बरसात होती है इस सड़क पर जलभराव हो जाता है।

नाराज मवई के वासियों ने जलभराव होते ही अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए इस सड़क पर धान की रोपाई कर डाली। ग्रामीणों का आरोप है कि हल्की बारिश में ही सड़क तालाब नजर आने लगता हैं जिसकी मरम्मत के लिए वर्षों से शिकायत कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। मवई से होते हुए बाराबंकी जिले के ढेमा गांव को जाने वाला मार्ग वर्षों से खस्ताहाल है।

News Reporter
error: Content is protected !!