; स्मृति मंधाना ने जड़ा ताबड़तोड़ पचासा, सुपर लीग टी-20 मैच में बनाया नया रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने जड़ा ताबड़तोड़ पचासा, बनाया नया रिकॉर्ड

कपिल चौहान । भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में खेली जा रही सुपर लीग में तहलका मचा दिया है। बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 52 रन ठोककर इतिहास रच दिया। 22 वर्षीय मंधाना सुपर लीग टी-20 में सबसे तेज पचासा जड़ने वाली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। मंधाना ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान मंधाना ने 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अब संयुक्त रूप से स्मृति मंधाना और न्यूजीलैंड की सोफी डेविन (18 गेंद) के नाम दर्ज हो चुका है।

रविवार को मंधाना ने सुपर लीग में वेस्टर्न स्टोर्म की तरफ से खेलते हुए लॉफबरो लाइटनिंग के गेंदबाजों की जमकर धूल उतारी और महज 18 गेंदों में 50 रन जड़ दिए। बारिश से प्रभावित इस मैच में मंधाना ने जमकर छक्के-चौके लगाए। बारिश के चलते मैच केवल 6-6 ओवर का ही कर दिया गया था। स्मृति की इस तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत टीम वेस्टर्न स्टोर्म ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

मंधाना ने राचेल प्राइस्ट के साथ केवल 4.5 ओवर में 71 रन की साझेदारी की। गौरतलब ये है कि उन्होंने इस लीग में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया है जो कि पहले प्राइस्ट के नाम था। प्राइस्ट ने लंकाशायर थंडर के खिलाफ 22 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। इसके अलावा प्राइस्ट साउदर्न वाइपर्स के खिलाफ 26 गेंदों में फिफ्टी लगा चुकी हैं। स्मृति मंधाना ने अपने पिछले मैच में 20 गेंदों पर 48 रन की तूफानी पारी खेली थी। पिछले तीन मैचों में वह 11 छक्के लगा चुकी हैं।

मंधाना ने 40 टी-20 मैचों की 41 पारियों में 857 रन बनाए हैं जिसमें 76 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। वहीं 41 वनडे मैच में 37.53 की औसत से स्मृति 1464 रन बना चुकी हैं। 135 उनका सर्वोच्च स्कोर है।

 

News Reporter
error: Content is protected !!