
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज सुरक्षित संसदीय सीट से तीन बार सांसद रहे रामशकल को केंद्र की भाजपा सरकार ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। जनसंघ से जुड़े रहे राम सकल राजनीति में संघ के रास्ते आये और भाजपा ने उन्हें पहली बार सांसद का टिकट दे कर सांसद बनवाया। रामशकल भाजपा के पुराने नेताओ में से एक है। पूर्वांचल में पार्टी के दलित चेहरे है। अपनी राज्यसभा कि नियुक्ति पर उनका कहना है कि सुबह उन्हें सूचना मिली है यह पार्टी की तरफ से बडी जिम्मेदरी मिली है। सभी बेहद खुश है पार्टी कार्यकर्ता भी।खुश है सुबह जानकारी मिली है गृह मंत्रालय से फोन आया था बायोडाटा लिया तभी लगा कुछ खास है।हम आप को बता दे की कल प्रधानमंत्री का मिर्जापुर में रैली है उसके एक दिन पहले दलित कार्ड खेल कर बड़ा संंदेेेश दिया हैं।