; दिग्गजों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 2019 तक की कार्य योजना की तैयार
दिग्गजों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 2019 तक की कार्य योजना की तैयार

 नई दिल्ली। 8 अगस्त 2018 को भारतीय जनता पार्टी -केंद्रीय कार्यालय में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की प्रथम राष्ट्रीय कार्यसमिति संपन्न हुई. कार्यसमिति में विशेष रुप से माननीय संगठन महामंत्री रामलाल जी ,विभाग एवं प्रकल्प के प्रभारी अरविंद मेनन जी ,राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे और राष्ट्रीय सह संयोजक राजेंद्र जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ .बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प को लेकर 2019 तक की कार्य योजना तैयार की गई . डॉक्टर राजेंद्र फड़के जी ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि यह प्रकल्प राजनीतिक नहीं सामाजिक जागृति चेतना का प्रतीक है .देश में कोई कोई भी राजनीतिक दल ऐसा नहीं है जो की रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों को जन आंदोलन बनाकर जनता ने बीच में आए केवल भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा दल है जो राजनीति के साथ ही समाज उत्थान के प्रति भी सजग है.

आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाते हुए कहा कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ “माननीय  प्रधानमंत्री जी का dream project है अतः हर महा की 9 तारीख को इस प्रकल्प को लेकर देशभर में -शहरों में ,गांव में कार्यक्रम करना तय हुआ है, जिसमें समस्त जनप्रतिनिधि ,सामाजिक संस्थाएं, शासकीय संस्थाएं इनका भी सहयोग लेने का आग्रह किया. भूण हत्या को लेकर चिंता जताते हुए राष्ट्रीय संयोजक जी ने कहा की समस्त देश भर में चिकित्सक भूण हत्या भूण प्रशिक्षण पर रोक लगाने के लिए जन जागृति के लिए व्याख्यान एवं यात्राओं के कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया .केंद्र की सुकन्या समृद्धि योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने विभिन्न प्रांतों में बेटियों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी देते हुए यह सभी योजनाएं जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया .इसके लिए मंडल और जिला में 15- 15 कार्यकर्ताओं की टोली बनाई जाए और इन विषयों को लेकर जनता के बीच में गांव में, चौपालों पर, समाज पंचायतों में ,सामाजिक संस्थाओं में इन विषयों को उद्बोधन करने का आग्रह किया. चलचित्र ,वीडियो क्लिपिंग, लघु फिल्मों और Facebook, Twitter ,सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले कामों को जनता तक पहुंचाने का भी आग्रह किया .प्रभावशाली कन्याओं के साथ-साथ माता-पिता का भी सम्मान हो ऐसे कार्यक्रम आयोजित करें उन्होंने उदाहरण के रूप में समस्त भारत में लता मंगेशकर सम्मान पुरस्कार  का भी उल्लेख किया . हर स्टेट में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाम का चौक का नामांतरण भी अपने शहरों में किया जा सकता है.

इस मौके पर अरविंद मेनन जी ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प पर पूरी पार्टी का ध्यान है. अनुशासित रूप से इस प्रकल्प को परिणाम तक पहुंचाना है.” हर कार्यकर्ता को काम और काम के लिए हर कार्यकर्ता “इस भाव से हमारे काम का विस्तार करना है. यह कार्य हमें सेवा की तरह लेना है .सरकारी आंकड़ों के अनुसार 161 जिले ऐसे हैं जिम में लिंग अनुपात की दृष्टि से लड़कियों की संख्या कम है हमें अपने कार्यक्रम और काम के माध्यम से इन जिलों में यह समानता दूर हो इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहना है .उन्होंने पूरे देश के प्रत्येक जिले का उल्लेख करते हुए जिन क्षेत्रों में यह समस्या विकराल रूप से फैली हुई है उसे प्राथमिकता के आधार पर अपने प्रांतों में कार्य योजना बनाने के लिए कहा. हर मlह कोई ना कोई उत्सव, सामाजिक कार्यक्रम इत्यादि के माध्यम से हमारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाला विषय समाज के बीच में जाए .वह सामाजिक मानसिकता परिवर्तन की भागीरथी कार्य अपने हाथों में ले.

संगठन महामंत्री रामलाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प हमारे दल के लिए एक महत्वपूर्ण प्रकल्प है जिसे स्वयं प्रधानमंत्री जी ने लांच किया था. यह विषय  देश ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी इसका उल्लेख आज के समय किया जाता है .उन्होंने कहा कि विवाहपूर्व दंपत्ति को बेटी की महत्वता और विवाह के उपरांत सास ससुर को वंश परंपरा की मानसिकता से मुक्त कर बेटी के महत्व को समाज को समझाना है. उन्होंने कामकाजी महिलाएं ,श् संस्थाएं ,स्कूल, कॉलेजेस इन में कार्यक्रमों के माध्यम से जागृति लाने की लिए आगामी कार्यक्रम बनाएं .स्टीकर ,पोस्टर , सोशल मीडिया ,लघु फिल्मों के माध्यम से हमारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जन जन तक पहुंचे इसके सार्थक योजना प्रांत स्तर पर बनाए. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प भविष्य में समाज परिवर्तन के लिए मील का पत्थर साबित होगा .यह भारतीय जनता पार्टी और हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना है .

बैठक में राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प हरियाणा के पानीपत से माननीय प्रधानमंत्री जी ने शुभारंभ किया था यह योजना जन जन तक पहुंचाने के लिए हम समस्त प्रकार के मीडिया ,IT ,नाट्य मंचन से, निबंध प्रतियोगिता, वक्ताओं, समाज और सभाओं में उद्बोधन के द्वारा जन जागृति लाए .ऐसी दिशा में काम करना चाहिए और विभिन्न सरकार की योजनाओं का उल्लेख भी किया इस बैठक में. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुषमा सिंह लखनऊ से ,अंजू चौधरी गोरखपुर से ,भारत दुपट दिल्ली से ,अर्चना मजूमदार कोलकाता से, अशोक तिवारी जी लखनऊ से, दिनेश शर्मा मध्य प्रदेश से, टीवी एक्टर राजा बुंदेला मध्य प्रदेश से, श्रीमती विभा राव छत्तीसगढ़ ,कौशल्या जी गुजरात, निधि शेखर शर्मा जी राजस्थान, जनक पटेल पूर्व विधायक सूरत गुजरात असीम गोयल विधायक हरियाणा, डॉक्टर पूनम शर्मा बिहार ,डॉ राव कर्नाटक, श्री रामेश्वर सिंह लखनऊ उत्तर प्रदेश, श्रीमती डॉक्टर दिनेश पंथी पूर्व विधायक मध्यप्रदेश आदि सभी सदस्य इस कार्य समिति में सम्मिलित हुए

 

News Reporter
error: Content is protected !!