; डबल एविक्शन में बाहर हुए राजीव अदातिया ये कंटेस्टेंट, एक्ट्रेस बोलीं भाग मत जाना - Namami Bharat
डबल एविक्शन में बाहर हुए राजीव अदातिया ये कंटेस्टेंट, एक्ट्रेस बोलीं भाग मत जाना

बिग बॉस 15′  में वीकेंड का वार में पिछले दिनों ही शो के होस्ट सलमान खान ने राखी सावंत के पति रितेश की जमकर क्लास लगाई थी. अब इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट को बेघर होना पड़ा. इस बार डबल एविक्शन हुआ और इसमें रितेश औऱ कंटेस्टेंट राजीव अदातिया को शो को अलविदा कहना पड़ा. शो में दोनों कंटेस्टेंट ने वाइल्ड कार्ड के रूप में इंट्री की थी.

बिग बॉस 15 में राजीव अदातिया, रितेश से पहले आए थे. रितेश ने अपनी पत्नी राखी सावंते के साथ घर में इंट्री लिया था. हालांकि घरवालों और दर्शकों को एलिमिनेशन की उम्मीद थी. रितेश के बाहर जाने की खबरें पहले से सोशल मीडिया पर चल रही थी. सबसे पहले एलिमिनेट होने वाले रितेश थे औऱ उन्हें कम वोट मिलने की वजह से बाहर होना पड़ा.

रितेश के एलिमिनेट होने पर राखी सांवत थोड़ा परेशान हो गई. राखी को डर है कि वो उसे छोड़कर विदेश ना चला जाए. जैसे ही रितेश का नाम सलमान खान ने लिया राखी थोड़ा इमोशनल हो गई. वो अपने आंसू रोक नहीं पाई और रितेश से कहा कि मुझे छोड़कर मत जाओ. तुम भाग मत जाना. कनाडा वगरैह. राखी को उसके विदेश जाने की चिंता सता रही थी.

वहीं, रितेश ने राखी को खेल खेलने के लिए कहा और उसे उसके लिए ट्रॉफी जीतने के लिए कहा. जैसे ही वह रोने लगी और रितेश से उसे नहीं छोड़ने का रिक्वेस्ट किया. रितेश ने कहा, अरे नहीं छोडूंगा. जबकि राजीव के एलिमिनेट होना किसी ने सोचा नहीं था. उसका नाम सुनकर शमिता शेट्टी और रश्मि देसाई इमोशनल हो गई थी. बता दें कि लंदन में जन्मे और पले-बढ़े राजीव अदातिया एक पूर्व मॉडल हैं. वह अब एक बिजनेसमैन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन गए हैं.

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!