; डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर विपक्ष ने उठाए सवाल - Namami Bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर विपक्ष ने उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर नई बहस छिड़ गई है. केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि की बात करते हुए कहा है, “मथुरा की तैयारी है.”

हालांकि, कई संगठन हाल ही में मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान को लेकर आंदोलन चलाने का एलान करते रहे हैं.

इसके साथ ही आगामी 6 दिसंबर को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी भी है और ऐसे में इस दिन कई संगठनों ने मथुरा में कार्यक्रमों का ऐलान भी किया है. वैसे तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी है लेकिन इसी बीच आए उपमुख्यमंत्री मौर्य के बयान से माहौल गर्मा गया है. 

कई लोग ख़ासकर विपक्षी दल मौर्य के बयान पर सवाल उठा रहे हैं और इसे आने वाले चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं.

केशव प्रसाद मौर्य का बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने जा रहे हैं. 

बीजेपी नेताओं के मथुरा पर दिए गए बयान पर विपक्षी दलों के नेताओं ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पीस पार्टी के नेता शदाब चौहान ने Koo App पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि UP के उपमुख्यमंत्री का बयान अपनी सरकार की नाकामी छिपाने की साजिश है. याद रखिए UP पुलिस और जनता 6 दिसंबर 1992 जैसी आतंकी घटना किसी को नहीं करने देगी जहां संविधान और अदालत की धज्जियां उड़ाकर भारत के माथे पर काला कलंक लगाया गया था. 

वहीं, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने  Koo करते हुए कहा कि चुनाव आ गया है, विकास तो भाजपा ने किया नहीं तो अब तुष्टिकरण की ही बात करेंगे, लेकिन जनता बहुत समझदार है। अब कोई इनके बहकावे में आने वाला नहीं है। 

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!