; लाइव शो के दौरान मौलाना ने महिला वकील को पीटा, स्टूडियो पहुंची पुलिस
लाइव शो के दौरान मौलाना ने महिला वकील को पीटा, स्टूडियो पहुंची पुलिस

तृप्ति रावत/ तीन तलाक पर बहस को लेकर मौलाना एजाज अरशद कासमी इतने गर्म हो उठे की उन्होंने महिला वकील पर हाथ उठा डाला। दरअसल टीवी चैनल जी हिन्दुस्तान लाइव डिबेट कार्यक्रम में तीन तलाक पर बहस चल रही थी। मामला बरेली के निदा खान के खिलाफ मौलवियों की ओर से जारी फतवे का था। अचानक शो के दौरान मामला गर्म हो उठा। इस शो में हिस्सा लेने आई महिला वकील फराह फैज पर मौलाना ने हाथ उठा दिया।

बीच बचाव करने के बाद भी मौलाना शांत नही हुए। टीवी चैनल के स्टूडियो में एक महिला वकील की लाइव पिटाई देखकर दर्शक दंग रह गए। वहीं डिबेट के दौरान सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस जी न्यूज हिन्दुस्तान के ऑफिस पहुंची जहां पर मौलाना को हिरासत में लिया गया।

बहस के दौरान मुफ्ती एजाज अरशद कासमी खुद को दकियानूसी कहे जाने पर भड़क गए। मुफ्ती अरशद कासमी ने पहले अंबर जैदी के साथ बदसलूकी की फिर फराज फैज पर भड़क गए। दोनों कुर्सी से उठकर खड़े हो गए। उनके बीच तीखी नोकझोंक होने लगी। अचानक मुफ्ती फराह फैज के बाल नोंचते हुए उन्हें कई तमाचे जड़ दिए।

बता दें कि फराह फैज सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं, जो तीन तलाक की मुख्य याचिकाकर्ता हैं। आज ज़ी हिंदुस्तान के शो बताना तो पड़ेगा में बहस का विषय था, ‘तीन तलाक के खिलाफ इंसाफ की आवाज़ पर फतवा क्यों? क्या निदा खान के खिलाफ इमाम का फतवा सही है? क्या इस्लाम में महिलाओं को आवाज उठाने की मनाही है? क्या जुल्म के खिलाफ आवाज उठाकर निदा ने गुनाह किया?’  

शो में आज इन सभी मुद्दों पर चर्चा होनी थी, जिसके लिए पैनलिस्ट तौर पर चर्चा में शामिल होने के लिए अंबर जैदी, यासिर जिलानी, फरहा फैज, मुफ्ती एजाज अरशद कशमी, फहीम बेग मौजूद थे। निदा खान भी इस शो से लाइव जुड़ी थी, जो खुद तीन तलाक से पीड़ित महिला हैं।

 

News Reporter
error: Content is protected !!