; रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सुविधा, अब टिकट के लिए नही खाने पड़ेंगे धक्के
रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सुविधा, अब टिकट के लिए नही खाने पड़ेंगे धक्के

तृप्ति रावत/ रेलवे ने सभी यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा दी है। ट्रैन का जनरल टिकट खरीदने के लिए अब लंबी लाइन में लगने की जरुरत नही है। अब मोबाइल से ही जनरल टिकट बुक करा सकते हैं। ट्रैन में यात्रा के दौरान यदि टीटी आपसे टिकट मांगे तो आप उसे मोबाइल में ही ये टिकट दिखा सकते हैं। यानि की अब आपको प्रिंट आउट भी नही निकालना पड़ेगा। इसके अलावा इस एप से आप जनरल टिकट को कैंसल भी करा सकते हैं। ऐप से प्लेटफॉर्म टिकट लेने के साथ ही सीजन टिकटों का रिन्यूअल भी करा सकते हैं। चलिए बताते हैं मोबाइल एप द्वारा टिकट की बुकिंग कराना-

अपने मोबाइल में पहले UTS एप को डाउनलोड करें। इसके बाद अपने डिटेल्स देकर खुद को रजिस्टर करें। डिटेल्स में आपको अपना नाम, मोबाइल नम्बर और अपनी आईडी कार्ड की जानकारी देनी होगी। इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जनरेट होगा और आपका साइन अप पूरा हो जाएगा। इसके बाद आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर मैसेज के द्वारा भेजे जाएंगे। जिसका इस्तेमाल आप UTS लॉग इन के लिए करेंगे। लॉग इन करने के बाद आपको कई ऑपशन दिखाई देंगे। जिनमें से R-Wallet एक होगा।

R-Wallet को आप पेटीएम, ऑनलाइन बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए रीचार्ज कर सकते हैं। इसे आप न्यूनतम 100 रुपये से रिचार्ज कर सकते हैं। रिचार्ज की अधिकतम राशि 10,000 रुपये है। अगर आप 10 हजार का रीचार्ज करते हैं तो 500 का कैशबैक भी उपलब्ध है। UTS ऐप की मदद से टिकट बुक करने के दो ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिनमें से एक है पेपरलेस टिकट और प्रिंटेड टिकट। इन दोनों टिकटों के लिए नियम अलग-अलग हैं। अगर आप स्टेशन से 5 किमी दूरी पर हैं तो पेपरलेस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऑप्शन के जरिए टिकट बुक करने से टिकट सीधे आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।

वहीं दूसरा ऑप्शन है प्रिंट पेपर वाला। इस ऑप्शन का इस्तेमाल आप रेलवे स्टेशन से दूर होने पर कर सकते हैं। लेकिन इस ऑप्शन के जरिए टिकट बुक करने के बाद प्रिंट लेना जरूरी होगा। क्योंकि बिना प्रिंट लिए टिकट मान्य नहीं होगा। वैसे यह जनरल टिकट बुक करने का सबसे आसान तरीका है। केंद्र सरकार को यकीन है कि इसके जरिए करोड़ों भारतीयों को फायदा पहुंचेगा।

रेलवे के इस ऐप के जरिए यात्री कई तरह के टिकट बुक कर सकेंगे. इसके जरिए प्लेटफार्म टिकट, सीजन टिकट या किसी स्टेशन तक की यात्रा का अनारक्षित टिकट बुक किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए बुक किया गया टिकट उस रूट पर चलने वाली पहली टिकट के बाद 03 घंटे के लिए मान्य होगा। इस ऐप के जरिए स्टेशन से 20 मीटर तक की दूरी से टिकट बुक किया जा सकता है। दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक आरएन सिंह के अनुसार ये ऐप यात्रियों के लिए काफी कारगर साबित होगा।    

News Reporter
error: Content is protected !!