; खुशखबरी: दिल्ली में पिछले साल की तुलना में लिंगानुपात 920 से बढ़कर 933 - Namami Bharat
खुशखबरी: दिल्ली में पिछले साल की तुलना में लिंगानुपात 920 से बढ़कर 933

दिल्ली में लिंगानुपात में आया सकारात्मक बदलाव, 2020 में लिंगानुपात बढ़कर हुआ 933*

*लिंगानुपात दर में हुई वृद्धि सामाजिक जागरूकता का परिणाम, ये बेहद ख़ुशी की बात कि हमारा समाज शिक्षित होकर समझ रहा है बच्चियों का महत्त्व: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया*

*दिल्ली में शिशु मृत्यु दर में भी आई कमी 2019 में 24.19 की तुलना में घटकर 2020 में हुई 20.37*

*शिशु मृत्यु दर में आई कमी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में हुए शानदार बदलाव और सभी नागरिकों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच का नतीजा- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया*

दिल्ली में 2020 के दौरान जन्म के दौरान लिंगानुपात दर बढ़कर 933 हो गया है| 2019 में ये आंकड़ा 920 था। अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय, दिल्ली सरकार के वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में लिंगानुपात दर में सकारात्मक वृद्धि हुई है| इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लिंगानुपात दर में हुई ये वृद्धि सामाजिक जागरूकता को दर्शाती है| ये बेहद ख़ुशी की बात है कि हमारा समाज शिक्षित हो रहा है और बच्चियों के महत्त्व को समझ रहा है|

अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय, दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शिशु मृत्यु दर में भी 2019 की तुलना में गिरावट देखने को मिली है| 2019 में शिशु मृत्यु दर प्रति हज़ार 24.19 थी जबकि 2020 में ये घटकर 20.37 रह गई| उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिशु मृत्यु दर में आई इस गिरावट को हेल्थ-वर्कर्स के प्रयासों का नतीजा बताया| उन्होंने कहा कि शिशु मृत्यु दर में आई ये गिरावट दिल्ली के सार्वजानिक स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर होने का नतीजा है| श्री सिसोदिया ने आगे बताया कि दिल्ली में मातृ मृत्यु दर में भी कमी देखने को मिली है| 2019 में मातृ मृत्यु दर 0.55 थी जो 2020 में घटकर 0.54 प्रति हजार जन्म रह गई|

दिल्ली में पब्लिक अवर्नेस कैंपेन के भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं| दिल्ली में जन्म दर 2019 की तुलना में 18.35 प्रति हजार की तुलना में घटकर वर्ष 2020 में 14.85 प्रति हज़ार रह गई| वर्ष 2020 के दौरान, कुल 3,01,645 जन्म दर्ज किए गए, जबकि 2019 में यह 3,65,868 था। दिल्ली के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में हुए शानदार बदलाव और सभी नागरिकों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच से दिल्ली में मृत्यु दर में भी कमी देखने को मिली है| आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 में मृत्यु दर 7.29 के मुकाबले 2020 के दौरान घटकर 7.03 प्रति हजार रह गई है|

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!