; पिछले 9 दिनों से नई आबकारी निति के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ता काे जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया - Namami Bharat
पिछले 9 दिनों से नई आबकारी निति के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ता काे जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया

जब तक नई आबकारी नीति वापस नहीं हो जाती भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा-आदेश गुप्ता

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि नई आबकारी नीति के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग जगह पर विरोध प्रदर्शन जारी है और हम इस प्रदर्शन को तब तक जारी रखेंगे जब तक अरविंद केजरीवाल अपनी जनविरोधी आबकारी नीति को वापस न ले लें। 

नारायणा ए ब्लॉक में दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के विरोध में पिछले 9 दिनों से भूख-हड़ताल पर बैठे समाज सेवक श्री मनोज राजपूत का अनशन तुड़वाने के बाद श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जिस संघर्ष के साथ इस नई आबकारी नीति का विरोध कर रहे हैं, वह काफी सराहनीय है लेकिन पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने आप मे एक संस्था है इसलिए हर किसी का ख्याल रखना हमारा कर्तब्य है। हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। 

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि हम दिल्ली में एक भी नया ठेका नहीं खुलने देंगे और केजरीवाल सरकार द्वारा ग़लत तरीके से नशा कराना इस समाज के लिए काफी घातक है, जो भाजपा बर्दाश्त नहीं करने वाली है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को विकास के नाम पर बौना साबित किया है। अभी तक के अपने 7 साल के कार्यकाल में दिल्ली में एक भी विकास का काम नहीं कर पाए लेकिन पूरी दिल्ली को नशे में डुबोने के लिए उनका अथक प्रयास जारी है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की जनविरोधी नई आबकारी नीति के खिलाफ जो 25 सदस्यी एक संघर्ष समिति बनाई गई है उन सदस्यों की अगुवाई में भाजपा का हर कार्यकर्ता इस नई आबकारी नीति का विरोध करेगा और दिल्ली में जो अशांति, कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश केजरीवाल सरकार द्वारा किया जा रहा है, उसे रोकने का काम करेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा, श्री राजन तिवारी एवं जिला अध्यक्ष श्री राजेश गोयल उपस्थित थे।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!