केन्द्र की मोदी सरकार के 4 साल पूरे हो गए हैं। 4 साल में प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक वीडियो बनाकर अपनी सरकार की उपलब्धिया बताई हैं। इस अवसर पर सरकार के 4 सालों के विकास कार्यों में सांसदों ने भी अपने अपने इलाके का रिपोर्ट जारी किया है।
इसी कडी में केंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह ने आज 4 साल के विकास कार्यों कारिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने पेश किया.प्रधानमंत्री योजनाओ के तहत सांसद लल्लू सिंह ने खुद के द्वारा कराये गये विकास कार्यो की उलब्द्धियाँ गिनाई।
पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत 236696 लोग हुए लाभान्वित.प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 160356 लोगों को दिए गए गैस कनेक्शन.प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 66089 खोले गए खाते.प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत 40431 लोगों को 26 लाख 189 रुपए का दिया गया ऋण.स्वच्छ भारत योजना के तहत 197217 बने शौचालय.जिनमे 2 अरब 36 करोड़ 66 लाख रुपये आई लागत.प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 35339 बालिकाओं के खोले गए खाते.प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 136837 लोग हुए बीमित. दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण यिजना के तहत 3656 मजरों का हुआ विद्युतीकरण.प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 15810 आवास कराए गए उपलब्ध वन्ही अटल पेंशन योजना के तहत 17190 बुजुर्गों को पेंशन भी उपलब्द्ध करायी गयी।
सांसद लल्लू सिंह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा की मोदी सरकार गरीबों और आम लोगों के लिए काम कर रही है। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को साबित कर रही है और हम 2019 में भी सरकार बनाएंगे।