; उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वेस्ट विनोद नगर में भूमाफियाओं के चंगुल से छुडवाई जमीन - Namami Bharat
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वेस्ट विनोद नगर में भूमाफियाओं के चंगुल से छुडवाई जमीन

*भूमाफियाओं के चंगुल से छुडवाई गई जमीन पर बनेगा शानदार 3 मंजिला बारातघर

*जनता को उनका हक़ दिलवाना केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

वेस्ट विनोद नगर को केजरीवाल सरकार की ओर से एक नई सौगात मिली है| केजरीवाल सरकार वहां की जनता के लिए जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस एक बारातघर तैयार करेगी| इस बाबत उपमुख्यमंत्री व पटपड़गंज से विधायक श्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को वेस्ट विनोद नगर ई-ब्लाक में स्थानीय डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ दौरा कर वहां कालोनी के बसावट के दौरान बारात घर के लिए निर्धारित की गई जमीन को भूमाफियाओं से छुड़वा कर अधिकारियों को वहाँ तीन मंजिला बारात घर बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान वहां स्थानीय निगम पार्षद गीता रावत भी मौजूद रही|

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को उनका हक़ दिलाना केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता है| उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से ये शिकायत मिल रही थी कि भूमाफियाओं व कुछ असामाजिक तत्वों ने बारातघर के लिए निर्धारित की गई इस जमीन पर कब्ज़ा कर रखा है| जिस कारण स्थानीय लोगों को छोटे समारोहों का आयोजन करने में काफी मुश्किलें आती थी| इसे देखते हुए निर्णय लिया गया कि इस जमीन को भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त करके यहाँ जनता की सुविधानुसार 3 मंजिला एक आधुनिक बारातघर का निर्माण करवाया  जाएगा| ताकि स्थानीय लोगों को किसी भी समारोह का आयोजन करने के लिए दूर न जाना पड़े|

उल्लेखनीय है कि ई-ब्लाक वेस्ट विनोद नगर में कॉलोनी के बसावट के दौरान ही स्थानीय लोगों को शादी समारोह वगैरह करने के लिए बारात घर के लिए 250 गज जमीन सौंपी गई थी| शुरुआत में लोग इसी जमीन पर छोटे कार्यक्रमों का आयोजन करते थे| लेकिन समय के साथ कुछ असामाजिक तत्वों व भूमाफियाओं ने इस जमीन पर कब्ज़ा करना शरू कर दिया| क्षेत्रीय विधायक व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया को इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इस जमीन को भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त करवाया|

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!