; डॉ विवेक बिंद्रा ने दिल्ली में प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये दान की प्रतिज्ञा ली
डॉ विवेक बिंद्रा ने दिल्ली में प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये दान की प्रतिज्ञा ली

नई दिल्ली: हमारा देश आजकल COVID-2019 के प्रकोप के रूप में एक अभूतपूर्व खतरे का सामना कर रहा है जिससे देश भर में लगभग 60 लोगों की जानें जा चुकी हैं। एक ओर जहां सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए कई कदम उठा रही है, वहीं देश की कुछ जानी मानी हस्तियां भी सरकार के इस प्रयास में आगे बढ़ कर अपना योगदान दे रहीं हैं। इस प्राकृतिक आपदा में प्रवासी श्रमिकों और दैनिक वेतन भोगियों को विशेष रूप से जोखिम है, क्योंकि उनकी आजीविका लॉक डाउन के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुई है।   

डॉ. विवेक बिंद्रा, जो की “बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड” के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता और बिजनेस कोच हैं, साथ ही जो  11 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ वर्ल्ड नंबर 1 एंटरप्रेन्योरशिप आधारित YouTube चैनल चलाते हैं, ने आगे बढ़कर 1 करोड़ रुपयों का दान किया है ताकि गरीब और जरूरतमंदों की मदद की जा सके। 

डॉ बिंद्रा ने ये राशि इस्कॉन को प्रदान किया गया है जो दिल्ली सरकार के साथ मिलकर सरकारी स्कूल की माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहा है। दिल्ली में बड़ी संख्या में दैनिक वेतन भोगी और प्रवासी मजदूर रहते हैं जो अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।  यह सहयोग इन दैनिक वेतनभोगियों को इस महामारी के दौरान सहायक सिद्ध होगा।

इस घातक बीमारी के प्रकोप पर बोलते हुए डॉ विवेक बिंद्रा ने कहा कि “यह एक ऐसा संकट जिसमें राष्ट्र की वास्तविक शक्ति की होती है। मैं सभी से अपील करता हूं कि संकट की इस घडी में आने वाली अभूतपूर्व कठिनाइयों में भारत को एक मजबूत, अधिक सशक्त और देखभाल करने वाले राष्ट्र के रूप में उभरने में उसकी मदद करें ”।

इस अवसर पर देश की रेलवे एवं वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा की इस्कॉन ने सदा हमारे नागरिकों के लिए मदद की पेशकश करने में  पहल की है। डॉ। बिंद्रा की मानवता और राष्ट्र के प्रति चिंता प्रेरणादायक है। उनका यह समर्थन हमें इस खतरनाक बीमारी से प्रभावित जरूरतमंदों की मददगार साबित होगा। डॉ। बिंद्रा के अलावा, गौतम अडानी (अडानी ग्रुप एवं श्याम जिंदल (जिंदल ग्रुप) जैसे उद्योगपतियों और अन्य अभिनेताओं ने भी इस महामारी से लड़ने में सरकार के प्रयासों का समर्थन करते हुए बड़ी राशि का दान किया है।

News Reporter
error: Content is protected !!