
सन्तोषसिंह नेगी / पोखरी नगर पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही सभी दावेदार एडी चोटी का जोर आजमाने में लग गए हैं । इस कड़ी में आज बीजेपी के प्रत्याशी नगर पंचायत पोखरी उम्मीदवार विजयपाल रावत ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। विजयपाल रावत के समर्थकों ने ढोल नगाडों के साथ नारेबाजी करते हुए खूब आतिशबाजी की। इस दौरान भाजपा के संसाद प्रतिनिधि बीरेंद्रपाल भण्डारी विधायक प्रतिनिधि अवैध रावत अन्य पदाधिकारी नामंकन स्थल पर मौजूद रहे। काँग्रेस प्रत्याशी जगदीश भट्ट ने भी तहसील पोखरी में नामांकन किया वही सन्तोष चौधरी, लक्ष्मी पन्त, विष्णु प्रसाद, श्रवण सती, महिपाल लाल , जीतेन्द्र, निर्दलीय ढोल नगाडों के साथ नामांकन किया प्रत्याशी के रूप मे नामांकन किया । सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद प्रकाश रावत, मनीष , महिपाल , रणजीत रावत ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। उन्होंने कहा कांग्रेस की गलत नीतियो से यह निर्णय लेना पडा ।