; पंजाब में अरविंद केजरीवाल का ऐलान - "बच्चों को मुफ्त शिक्षा, शहीदों को 1 करोड़ की राशि" - Namami Bharat
पंजाब में अरविंद  केजरीवाल  का ऐलान – “बच्चों को मुफ्त शिक्षा,  शहीदों को 1 करोड़ की राशि”

*- हमारी सरकार बनने पर पंजाब में पैदा होने वाले हर बच्चे को फ्री और अच्छी शिक्षा देना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी होगी- अरविंद केजरीवाल*

*- हम पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीबों और अमीरों के बच्चों को एक समान अच्छी शिक्षा देंगे- अरविंद केजरीवाल*

*- हर बच्चे को शिक्षा देने के लिए नए स्कूल बनाएंगे और मौजूदा स्कूलों को तोड़कर शानदार स्कूल बनाए जाएंगे – अरविंद केजरीवाल*

*- हमें एक मौका दीजिए, अमेरिका, कनाडा, लंदन समेत सारी जगह के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पंजाब के स्कूल देखने आएंगे- अरविंद केजरीवाल*

*- अगर पंजाब का कोई सैनिक बॉर्डर पर या पंजाब पुलिस का कोई जवान किसी ऑपरेशन में शहीद होगा, तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देंगे- अरविंद केजरीवाल*

*- चन्नी साहब कहते हैं कि केजरीवाल काला है, मैं भले काला हूं, लेकिन मेरी नियत अच्छी है- अरविंद केजरीवाल*

*- मेरी सरकार बनने पर सस्ते कपड़े पहनने वाला यह काला आदमी अपने सारे वादे पूरा करेगा, मैं चन्नी साहब की तरह झूठे वादे नहीं करता – अरविंद केजरीवाल*

*- कांग्रेस सरकार ने पांच साल में काम किया होता तो, अरविंद केजरीवाल की राजनीति से डर कर उनको स्कूलों पर ताले नहीं लगाने पड़ते- मनीष सिसोदिया*

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पठानकोट में आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और पंजाब की जनता को दो और गारंटी दी। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’की सरकार बनने पर पंजाब में पैदा होने वाले हर बच्चे को फ्री और अच्छी शिक्षा देंगे। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीबों और अमीरों के बच्चों को एक समान अच्छी शिक्षा देंगे। पंजाब में सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है। इनको दिल्ली की तरह ठीक करेंगे। हम नए स्कूल बनाएंगे और मौजूदा स्कूलों को तोड़कर शानदार स्कूल बनाएंगे। इसके अलावा, हमारी सरकार बनने के बाद अगर पंजाब का कोई सैनिक बॉर्डर पर या पंजाब पुलिस का कोई जवान किसी ऑपरेशन में शहीद होगा, तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चन्नी साहब कहते हैं कि केजरीवाल काला है। उनसे कहना चाहता हूं कि मैं भले काला हूं, लेकिन मेरी नियत अच्छी है। मेरी सरकार बनने पर सस्ते कपड़े पहनने वाला यह काला आदमी अपने सारे वादे पूरा करेगा। मैं चन्नी साहब की तरह झूठे वादे नहीं करता है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब दौरे पर पठानकोट पहुंचे। सुबह करीब 11ः15 बजे वे दिल्ली से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल पठानकोट में विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। होटल पठानकोट के पास वेदी पेट्रोल पंप से शुरू हुआ तिरंगा यात्रा गढ़ी अहाता चौक पर जाकर समाप्त हुआ। करीब एक घंटे तक चली तिरंगा यात्रा में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, ‘आप’ पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह, सह प्रभारी राघव चड्ढा, सांसद भगवंत मान, हरपाल सिंह चीमा, कुंवर विजय प्रताप, विभूति शर्मा, लालचंद, रमन बहल और वरिष्ठ नेता समेत बड़ी तादात में कार्यकर्ता शामिल हुए। 

*शहीदों की पवित्र धरती पठानकोट में आकर मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूं- अरविंद केजरीवाल*

तिरंगा यात्रा के दौरान ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इतने सारे तिरंगे देखकर आज मजा आ गया। दिल में कुछ-कुछ होता है। इतने तिरंगे हम लोगों ने अन्ना आंदोलन में देखे थे। जब रामलीला मैदान में होते थे, तो इतने सारे तिरंगे होते थे और भारत माता की जय से पूरा आसमान गूंज रहा होता था। आज शहीदों और शूरबीरों की धरती पठानकोट को मैं नमन करता हूं। बताया जाता है कि भारत की फौज में सबसे ज्यादा भर्तियां गुरदासपुर और पठानकोट से होती हैं। सेना में सबसे ज्यादा सैनिक पठानकोट और गुरूदासपुर से भर्ती होते हैं। अभी तक सबसे ज्यादा शहीद भी पठानकोट और गुरदासपुर से हुए हैं। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि आज शहीदों की इस पवित्र धरती पर आया हूं। अभी तक मैं पंजाब में आया और हर बार एक गारंटी देकर जाता था। गारंटी मतलब कि अगर हमारी सरकार बनेगी, तो हमारी पूरी गारंटी है कि यह काम हम करेंगे और अगर हमने यह काम नहीं किया, तो पांच साल बाद हमें हटा देगा। 

*पंजाब को मैंने 24 घंटे और 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी दी है- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पहली गारंटी बिजली की दी। पंजाब में आज बिजली बहुत महंगी है और हजारों रुपए के बिल आते हैं। दिल्ली में हमने 200 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी। हमने पंजाब में गारंटी दी कि हमारी सरकार आएगी, तो हम हर परिवार की 300 यूनिट बिजली मुफ्त करेंगे। इसके साथ ही, हम 24 घंटे बिजली देंगे। पंजाब में बहुत लंबे-लंबे कट लगते हैं। जैसे हमने दिल्ली में करके दिखाया है। हम हवा में बात नहीं कर रहे हैं। जो-जो मैं कह रहा हूं, वो दिल्ली में करके दिखाया है। पंजाब में लाखों रुपए के बिजली के बिल लोगों के आए हुए हैं। हमारी सरकार आने पर हम पुराने सारे बिजली के बिल माफ करेंगे। यह बिजली की पहली गारंटी थी।

*मैंने सभी का मुफ्त इलाज और 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को 1 हजार रुपए प्रतिमाह देने की भी गारंटी दी है- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी दूसरी गारंटी स्वास्थ्य की गारंटी थी। हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं। ऐसे ही पंजाब में हर पिंड के अंदर एक-एक मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। हमने हिसाब लगाया है कि कुल 16 हजार मोहल्ला क्लीनिक पूरे पंजाब में बनाए जाएंगे। उसी तरह से बड़े-बड़े सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। मौजूदा सरकारी अस्पतालों को ठीक किया जाएगा। दिल्ली के अंदर हमने एक क्रोसीन से लेकर 70 लाख रुपए का भी अगर कोई ऑपरेशन है, तो वह सारा पूरी जनता के लिए मुफ्त कर दिया है। भगवान न करे कि कोई बीमार हो। लेकिन अगर कोई बीमार होता है, तो उसको चिंता करने की जरूरत नहीं है। उसका इलाज में एक भी पैसा खर्च नहीं होगा। दिल्ली के सरकारी अस्पताल में सारा इलाज मुफ्त होता है, उसी तरह पंजाब में भी सबका इलाज मुफ्त करेंगे। मैने तीसरी गारंटी दी कि हमारी सरकार बनेगी, तो 18 साल से उपर की हर महिला को हर महीने एक-एक हजार रुपए उसके बैंक खाते में डाले जाएंगे। 

*दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर अमीरों के बच्चे सरकारी स्कूलों में आ रहे हैं, देश में ऐसा पहली बार हो रहा है- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं दो और गारंटी देने आया हूं। मेरी चौथी गारंटी शिक्षा की गारंटी है। आज इस शहीदों की धरती से हमें देश के निर्माण और पंजाब के निर्माण की बात करनी है। पंजाब और देश का निर्माण कैसे होगा? यह एक ही चीज कर सकती है, वह अच्छी शिक्षा है। अगर हमारे बच्चे पढ़-लिख गए, तो वे अपने मां-बाप की गरीबी दूर करेंगे और पंजाब को बहुत आगे ले जाएंगे। आप लोगों ने सुना होगा कि दिल्ली के अंदर सरकारी स्कूल अच्छे हो गए। दिल्ली के अंदर पहले सरकारी स्कूलों की बहुत बुरी हालत थी। बिल्कुल पढ़ाई नहीं होती थी। दीवारें टूटी पड़ी थीं, डेस्क नहीं थे, स्कूलों के अंदर शिक्षक ही नहीं थे। जैसे अभी पंजाब के अंदर सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है, वैसे ही दिल्ली के अंदर भी बुरा हाल था। हमने पांच साल के अंदर दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायापलट कर दिया। आज दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार हो गए हैं। इस साल सरकारी स्कूलों के नतीजे 99.7 फीसद आए हैं। इस साल प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले अमीरों के ढाई लाख बच्चों ने अपना नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों एडमिशन लिया। आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ। पूरे देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर अमीरों के बच्चे सरकारी स्कूलों में भर्ती हो रहे हैं, क्योंकि सरकारी स्कूल ज्यादा अच्छे हो गए हैं। आईआईटी में एडमिशन मिलना बड़ा मुश्किल होता है। इस साल हमारे सरकारी स्कूलों के 450 बच्चों का आईआईटी और डॉक्टरी के अंदर एडमिशन हुआ है। 

*पंजाब के कच्चे शिक्षकों को पक्का करेंगे, अच्छी तनख्वाह देंगे और उनके सारे मसले हल करेंगे- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में गरीबों के 24 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है। इनको ठीक करना चाहिए। जैसे दिल्ली में सरकारी स्कूल ठीक हुए, वैसे ही पंजाब में भी सरकारी स्कूल ठीक होने चाहिए। मेरी आज शिक्षा को लेकर पहली गारंटी है कि पंजाब में पैदा होने वाले हर बच्चे को फ्री और अच्छी शिक्षा देना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी होगी। पंजाब में जो बच्चा पैदा होगा, उसको शानदार और फ्री शिक्षा देना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी होगी। अब गरीबों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिलेगी और अमीरों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिलेगी। सबको एक जैसी अच्छी शिक्षा मिलेगी। दूसरी बात, इसके लिए हमें जितने भी नए स्कूल बनाने पड़ेंगे, हम नए स्कूल बनाएंगे। दिल्ली का 25 फीसद बजट हम स्कूलों पर खर्च करते हैं, क्योंकि हमारे बच्चे पढ़-लिख गए, तो देश को आगे बढ़ाएंगे, पंजाब बढ़ाएं और दिल्ली बढ़ाएंगे। मौजूदा स्कूलों की बिल्डिंग को तोड़कर स्कूलों की नई शानदार बिल्डिंग बनाई जाएंगी। तीसरा, पंजाब के शिक्षक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन वे बहुत दुखी हैं। अभी हमारे वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया एक स्कूल में गए थे, वहां छह हजार रुपए में पांच क्लास को एक शिक्षक पढ़ा रहा था। वह अपनी जेब से पैसे खर्च करके स्कूल चला रहा है। इतने अच्छे शिक्षक कहां मिलेंगे? उन सभी शिक्षकों को पक्का किया जाएगा, अभी वे कच्चे हैं। उनको अच्छी तनख्वाह देंगे, इज्जत देंगे और उनके सारे मसले हल किए जाएंगे। मेरी एक गारंटी यह है कि पंजाब में भी दिल्ली की तरह शानदार शिक्षा करेंगे। 

*पंजाब में जब हमारी सरकार बनेगी, तब चन्नी साहब को हम सारे स्कूलों में घुमा कर लाएंगे- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी थोड़े दिन मैं पंजाब आया था और कहा था कि दिल्ली की तरह पंजाब में भी अच्छी शिक्षा करेंगे। इस पर चन्नी साहब बोले कि पंजाब में शिक्षा तो पहले से ही बहुत अच्छी है। पंजाब में शिक्षा क्रांति आ रही है। कल मनीष सिसोदिया एक स्कूल में गए, तो देखा कि सरकारी स्कूलों का बुरा हाल था। चन्नी साहब ने शाम तक आदेश निकाल दिए कि मनीष सिसोदिया को किसी स्कूल में मत घुसने देना। यह ठीक नहीं है, अच्छी बात नहीं है। मैं चन्नी साहब को कहना चाहता हूं कि जब हमारी सरकार बनेगी, तब आपको हम सारे स्कूलों में घुमा कर लाएंगे। हम आपको स्कूलों से बाहर नहीं निकलेंगे। तब तक भूतपूर्व शिक्षा मंत्री बन चुके होंगे वर्तमान शिक्षा मंत्री परगट सिंह को भी स्कूलों में घुमा कर लाएंगे। पंजाब को शिक्षा की धरती बनाएंगे। पिछली साल जब अमेरिका राष्ट्रपति ट्रम्प मोदी जी से मिलने दिल्ली आए, तब उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प बोली कि मैंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बारे में सुना है। मैं दिल्ली का सरकारी स्कूल देखने जाउंगी। उनको मोदी जी ने बहुत समझाया कि हमारे प्राइवेट स्कूल बहुत अच्छे हैं, केजरीवाल के स्कूल मत देखो। लेकिन वह बोलीं कि मैं तो दिल्ली सरकार के स्कूल देखने जाउंगी। वह हमारे स्कूल देखने आईं और एक क्लास में बैठक कर शिक्षकों और बच्चों से बात करके वापस गईं। अमेरिका के अंदर भी दिल्ली सरकार के स्कूल आज प्रसिद्ध हैं। हमें एक मौका दे दो, अमेरिका, कनाडा, लंदन समेत सारी जगह के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पंजाब के स्कूल देखने आएंगे।

*बॉर्डर पर या किसी ऑपरेशन में शहीद होने वाले जवान के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देंगे- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दूसरी गारंटी देते हुए कहा कि हम आज शहीदों की धरती पर खड़े हैं। बहुत लोगों ने शहादत दी है, लेकिन हमारा कोई सैनिक शहीद हो जाता है, तो उसके बाद उसके परिवार को सब भूल जाते हैं। सरकारें उसके परिवार को कुछ नहीं देती हैं। दिल्ली में जब से हमारी सरकार आई है, तब से हमने स्कीम बनाई है। अगर दिल्ली में रहने वाला कोई भी सैनिक बॉर्डर पर शहीद होता है या दिल्ली पुलिस का कोई जवाब ऑपरेशन शहीद होता है, तो उसके परिवार को शहादत के बाद दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देती है। आज मैं पठानकोट की धरती से एलान कर रहा हूं कि हमारी सरकार बनने पर अगर पंजाब का कोई भी सैनिक बॉर्डर पर शहीद होगा या पंजाब पुलिस का कोई भी जवान किसी भी ऑपरेशन में शहीद होगा, तो उसके परिवार को शहादत के बाद एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। 

*चन्नी साहब कहते हैं कि केजरीवाल काला है, हम काले हैं, तो क्या हुआ, दिलवाले हैं- अरविंद केजरीवाल*

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से चन्नी साहब मुझे बहुत गालियां दे रहे हैं। जब मैने एलान किया कि हर महिला को हजार रुपए महीना दूंगा, तो अभी थोड़े दिन पहले चन्नी साहब बोले कि केजरीवाल तो बड़े सस्ते और खराब कपड़े पहनता है। कोई केजरीवाल को पांच हजार रुपए दे दो, अच्छे कपड़े पहन लेगा। मैं उनको कहना चाहता हूं कि चन्नी साहब, मैं जो भी कपड़े पहनता हूं, उसमें मैं खुश हूं, लेकिन हजार-हजार रुपए जो मैं अपनी बेटियों, अपनी मां और बहनों को दूंगा, उससे अगर वे नए शूट खरीद कर पहनेंगी, तो मेरे को बड़ी खुशी होगी। कल चन्नी साहब कहे कि केजरीवाल काला है। हम काले हैं, तो क्या हुआ, दिलवाले हैं। मैं उनको कहना चाहता हूं कि चन्नी साबह मैं भले चाहे काला हूं, लेकिन मेरी नियत अच्छी है। मेरी नियत साफ है। मैं दिल का काला नहीं हूं और जनता जानता है कि दिल के काले कौन लोग हैं। पंजाब में जितनी मेरी मायें हैं, उनको यह काला बेटा पसंद है। पंजाब में जितनी बहनें हैं, उनको यह काला भाई पसंद है। मैं चन्नी 

साबह को कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनेगी, तो यह सस्ते कपड़े वाला और यह काला आदमी अपने सारे वादे पूरे करेगा, तुम्हारी तरह झूठे वादे और झूठे एलान नहीं करता है। 

*तिरंगे की शान में चार-चांद तब लगेंगे, जब पंजाब के एक-एक बच्चे को शानदार शिक्षा मिलेगी- मनीष सिसोदिया*

इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस तिरंगे की शान में चार चांद तब लगेंगे, जब पंजाब के एक-एक बच्चे को शानदार शिक्षा मिलेगी। पिछले कई दिन से स्कूल को लेकर बातचीत हो रही है। चन्नी साहब कहते हैं कि कांग्रेस सरकार ने पांच साल में पंजाब के स्कूलों को देश में नंबर वन बना दिया है। मैं भी यही सोचता था। कल मैं पंजाब के सरकारी स्कूल को देखने गया। मैं चन्नी साहब की विधानसभा में ही स्कूल देखने गया था। जिस स्कूल में गया था, वहां पर पहले 70 बच्चे पढ़ते थे। 

स्कूल की हालत इतनी खराब हो गई है कि अब 30 बच्चे ही बचे हैं। 40 बच्चों के माता-पिता ने नाम कटवा दिया है। टॉयलेट खराब है और कमरों में जाले लगे हुए हैं। पीने का पानी नहीं है और पांच क्लास पढ़ाने के लिए सिर्फ एक टीचर है। उसको भी सिर्फ 6 हजार रुपए तनख्वाह दी जाती है। दूसरे स्कूल में भी वही हालत थी। चन्नी साहब को लगा कि नंबर वन स्कूलों की पोल खुल गई, तो उन्होंने अफसरों को आदेश कर दिए कि इनको स्कूलों में न जाने देना और गेट पर ताले लगा दिए। मैं कांग्रेस के नेताओं से कहना चाहता हूं कि पांच साल में आपने एक भी स्कूल में काम किया होता तो दिल्ली की टीम से डर कर, अरविंद केजरीवाल की राजनीति से डर कर आपको स्कूलों पर ताले नहीं लगाने पड़ते।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!