; अमेजन के संस्थापक ने रचा इतिहास, बने दुनिया के सबसे अमिर शख्स
अमेजन के संस्थापक ने रचा इतिहास, बने दुनिया के सबसे अमिर शख्स

तृप्ति रावत/ आज पूरी दुनिया में एक नाम ऐसा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है और वह नाम है  अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, जो आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 150 अरब डॉलर के पार हो गई है। जो कि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की संपत्ति से 55 अरब डॉलर ज्यादा है।

जेफ बेजॉस 15 से अधिक कंपनियों के मालिक हैं। जेफ की अमेजन में कुल हिस्सेदारी 16 फीसदी है। इसके अलावा उनके पास एक अखबार, रॉकेट कंपनी, कूपन  और ग्रोसरी की वेबसाइट भी है। जेफ बेजोस ने अपने कैरियर की शुरुआत किताब बेचने से की थी। फिलहाल वो पिछले एक साल से रोजाना 430 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। आज हम बताने जा रहें हैं अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस के बारे में जो बहुत ही अहम हैं-

जेफ बेजोस ने अपना बचपन टेक्सास में गुजारा, जहां पर उनके मम्मी-पापा ने 25 हजार एकड़ में एक पशु फार्म खोला था। दरअसल जेफ बेजोस के नाना जी अमेरिका में परमाणु उर्जा आयोग में क्षेत्रीय निर्देशक थें। जेफ के नाना जी इस पद से छुट्टी लेकर पशु फार्म में काम करने लगे थे। इसी पशु फार्म में जेफ बेजोस ने अपने नाना जी के साथ जवानी बिताई।

जेफ भी अपने नाना के साथ रोज पशु फार्म में आया करते थे और अलग-अलग काम करते थे। वे बचपन से जेफ मैकेनिकल कामों में रूचि दिखाते थे। शुरूआती दिनों से ही जेफ बेजोस कुछ ना कुछ खोलने का काम करते थें। जब जेफ बेजोस 5 साल के थे तब इनके पिता ने दूसरी शादी मिगुअल बेजोस से की। इनकी दूसरी मां का जन्म क्यूबा में हुआ था। जेफ बेजोस जब 15 साल के थे तब वें संयुक्त राष्ट्र अमेरिका चले गये।

बचपन से ही जेफ बेजोस एक तेज और बुद्दिमान बच्चे थे। बचपन से ही विज्ञान और विविध चीजों के बारे में रूचि लेते थें। इनके माता-पिता का एक गैराज हुआ करता था, बाद में इन्होंने इस गैराज को एक विज्ञान प्रयोगशाला में बदल दिया था। जहां से जेफ ने अपना कैरियर ऑनलाइन किताबें बेचने से शुरू की थी।

फिर समय आया कुछ कर दिखाने का, प्रिंसटन विश्वविद्यालय से 1986 में स्नातक करने के बाद बेजोस ने वाल स्ट्रीट में कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में काम किया. उसके बाद जेफ बेजोस ने फिटेल नामक एक अन्तराष्ट्रीय व्यापार के लिये एक नेटवर्क बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया. बाद में बेजोस ने बैंक ट्रस्ट के उप-सभापति के रूप में कार्य किया व उसके बाद कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में डी. ई. शा और कंपनी के लिये भी work किया।

1994 में बेजोस ने न्यूयार्क से लेकर सिएटल तक देश का दौरा किया और फिर बेजोस ने एक अमेजन.कॉम नामक कंपनी की नीवं रखी थीं. देश के भ्रमण के समय बेजोस अमेजन के व्यापार के बारें में रस्ते में कुछ ना कुछ लिखते थें. अमेजन. कॉम की शुरुआत बेजोस ने अपने गैराज से की. अमेजन. कॉम के शुरुआत में अपने कार्य और मेहनत के दम पर वे एक प्रमुख डॉट-कॉम के व्यापार के क्षेत्र में अरबपति बन चुके हैं।

हालांकि बेजोस को 1999 के समय में टाइम्स पत्रिका ने साल के विशेष व्यक्ति के नाम से सम्मानित किया। 2008 में यू. एस. news और वर्ल्ड रिपोर्ट ने उन्हें अमेरिका के सर्वाधिक नेताओं में से एक चुना था।

 

News Reporter
error: Content is protected !!