; अक्षरधाम मंदिर दिल्ली की तर्ज पर बनेगा अग्रसेन धाम, 21 को भव्य समारोह में होगी घोषणा
अक्षरधाम मंदिर दिल्ली की तर्ज पर बनेगा अग्रसेन धाम, 21 को भव्य समारोह में होगी घोषणा

दिल्ली- दिल्ली के रोहिणी में 21 अक्टूबर को विराट अग्र महाकुंभ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसकी घोषणा अग्रवाल समाज के संगठन अग्र केसरी महाकुटुंब (अंतरर्राष्ट्रीय) ट्स्ट की ओर से आयोजित बैठक में की गई। पीरागढ़ी स्थित रॉयल पेपर बैंकट हॉल में आयोजित इस बैठक में शामिल अग्रवाल समाज के पांच सौ से ज्यादा प्रबुद्ध लोगों ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में महाराजा अग्रसेन और माता लक्ष्मी का विश्वस्तरीय मंदिर ( महल ) श्री अग्रसेन धाम बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फिलहाल 5 एकड़ जमीन लेने की घोषणा संस्था के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख राजेन्द्र अग्रवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ की। श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रस्तावित मंदिर अक्षरधाम मंदिर की भांति विशाल और भव्य होगा। यह मंदिर सांस्कृतिक गतिविधियों का भी मुख्य केंद्र होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुख्य सेवक जगदीश राय गोयल के मुताबिक बड़े समय से दिल्ली में महाराजा अग्रसेन जी का विशाल मंदिर बनाने की जरूरत महसूस हो रही थी। श्री जगदीश गोयल ने बताया कि विश्वस्तरीय श्री अग्रसेन धाम के माॅडल, निर्माण कार्यो और जमीन की औपचारिक घोषणा 21 अक्टूबर को रोहिणी के जापानी पार्क में होने वाले कार्यक्रम में की जाएगी।


बैठक में मौजूद विधायक महेंद्र गोयल ने अग्रवाल समाज के बच्चों को व्यवसाय/उद्योग, नौकरी के अलावा खेल के क्षेत्र में भी करियर बनाने की दिशा में प्रोत्साहन देने का सुझाव दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जगदीश गोयल, पंकज अग्रवाल, दीपक मित्तल, मनाेज मित्तल, रोशन बंसल, नवीन तायल, दयाशंकर गुप्ता और अतुल सिंघल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


महाराजा अग्रसेन की जयंती समारोह को इस बार यादगार बनाने के लिए अग्रवाल समाज पूरी तैयारी के साथ जुट गया है। इसे इस बार विराट अग्र महाकुंभ के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में (विराट अग्र महाकुंभ) वैश्य समुदाय से जुड़े केंद्र-राज्यों के मंत्रीगण, उद्योगपति, व्यवसायी, नौकरीपेशा व सुप्रसिद्ध समाजसेवी सहित दिल्ली के आसपास से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।

News Reporter
error: Content is protected !!